• img-fluid

    राजनेता की पत्नी को भारी पड़ी चूक, गलती से तारीख बदलने पर मिली इतनी बड़ी सजा

  • November 13, 2021

    नई दिल्ली: टाइपिंग में मिस्टेक (Typo Error) होने पर दुनिया के अधिकांश देशों में माफी मांग कर भी काम चलाया जा सकता है. लेकिन तुर्की (Turkey) इस मामले में अपवाद हो सकता है. यहां पर एक महिला को एक मेडिकल रिपोर्ट में जरा सी गलती के लिए सीधे जेल भेज दिया गया .

    नहीं काम आया पति का रसूख
    बात निकली तो दूर तक गई और आरोपी महिला को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा. हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी महिला एक राजनेता की पत्नी है. इस मामले की शिकायत होने के बाद उनके पति का रसूख भी काम नहीं आया. इस राजनेता की पत्नी को अबॉर्शन से जुड़ी एक मेडिकल रिपोर्ट में गलती के लिए ढाई साल जेल की सजा सुनाई गई है. दियारबकिर (Diyarbakir) की एक कोर्ट ने 30 महीने यानी ढ़ाई साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है.

    क्या थी गलती?
    यह मामला अस्पताल में भर्ती होने और साल 2015 में डेमिर्तास नाम की महिला के मिसकैरेज के दौरान हुई दो सर्जरी और मेडिकल लीव से जुड़ा है. केस से जुड़े वकील के मुताबिक पांच दिनों की मेडिकल लीव के लिए डॉक्टर के पर्चे में जो तारीख लिख दी गई उसमें हुई गलती के जरिए धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया. दरअसल हॉस्पिटल के पर्चे पर उन्हें 11 दिसंबर, 2015 की तारीख लिखनी थी जबकि उन्होंने गलती से उस पर्चे में 14 दिसंबर लिख दिया था.

    Share:

    मणिपुर में उग्रवादियों ने असम राइफल्‍स के सीओ पर किया हमला, पत्नी-बच्चे समेत 7 जवानों की मौत

    Sat Nov 13 , 2021
    नई दिल्ली। मणिपुर (Manipur) में असम राइफल (Assam Rifles) के कमांडिंग अफ़सर (commanding officer)  और उनके परिवार (Family) पर उग्रवादियों (extremists) ने घात लगाकर कर हमला किया है। यह हमला शनिवार सुबह 10 बजे शेखन-बेहिआंग पुलिस स्टेशन (Shekhan-Behiang Police Station) के इलाक़े में हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 46 असम रायफल के कमॉडिंग अफ़सर (rifle […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved