रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) के आज सामने आते ही झारखंड में एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गयी है. सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने मंगलवार को सबके सामने आते ही बापू वाटिका में अपने विधायकों से मुलाकात की और उसके बाद महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं इसके बाद सीएम ने बयान देते हुए कहा कि मैं था, हूं और रहूंगा. वहीं इससे पहले हेमंत सोरेन ने विधायकों के साथ मुलाक़ात की. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं.
इसी बीच झारखंड में एक बार फिर से एक नाम तेजी से चर्चा में आ गया है. दरअसल झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकते ही उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (Wife Kalpana Soren) के सीएम बनने के चर्चा एक बार फिर से तेज हो गई है. राजनीतिक जानकारों के अनुसार अगर हेमंत सोरेन गिरफ्तार होते हैं तो उनकी जगह उनकी पत्नी कल्पना सोरेन मुख्यमंत्री की दावेदार हो सकती है. हालांकि इस बारे में फिलहाल जेएमएम की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. वहीं कल्पना सोरेन को झारखंड का नया सीएम सीएम बनाने की बात भी कही जा रही है. हालांकि अभी इसमें कई पेंच है.
लेकिन, झारखंड की सियासत मची हलचल के बीच अब रांची सर्किट हाउस में विधायकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. सूत्रों के अनुसार सीएम हेमंत सोरेन अपने विधायकों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बताया कि सीएम हेमंत सोरेन ने आज शाम 7 बजे मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में सीएम हेमंत सोरेन विधायकों के साथ बातचीत कर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
बता दें, हेमंत सोरेन की शादी 7 फरवरी 2006 को कल्पना सोरेन के साथ हुई थी. दोनों की शादी अरेजेंड थी. कल्पना ओडिशा के मयूरभंज की रहने वाली हैं. वह लगातार पारिवारिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती हैं. माना जाता है कि परिवार के भीतर महत्वपूर्ण भूमिका है. राजनीतिक तौर पर बेहद सक्रिय परिवार के बीच रहने के बावजूद कल्पना राजनीतिक तौर पर सक्रिय रहने से खुद को बचा लेती हैं. हालांकि सामाजिक कार्यक्रमों में उनकी मौजूदगी की वजह से वो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved