img-fluid

बिहार में सियासी हलचल तेज, नीतीश कुमार ने रविवार को बुलाई विधायक दल की बैठक

January 26, 2024

पटना: बिहार में सियासी घमासान (Political turmoil in Bihar) बढ़ता जा रहा है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के फिर से पाला बदलने की अटकलों के बीच बीजेपी और महागठबंधन (RJD, कांग्रेस और लेफ्ट के साथ JDU का गठबंधन) में हलचल तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी RJD से बढ़ी तल्खी के बाद नीतीश कुमार महागठबंधन (Mahagathbandhan) तोड़कर सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं और दोबारा बीजेपी के साथ जा सकते हैं. इस बीच सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार 28 जनवरी (रविवार) को बीजेपी के समर्थन से सातवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे. वहीं, डील के मुताबिक बीजेपी को बिहार में 2 डिप्टी सीएम पद मिलेंगे.

इससे पहले शुक्रवार गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सीएम, मंत्री, विधायक और अफसरों को टी पार्टी पर बुलाया. सीएम नीतीश कुमार राजभवन पहुंच गए हैं. लेकिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मंत्री तेज प्रताप अभी तक नहीं पहुंचे हैं. इससे पहले गुरुवार को कैबिनेट मीटिंग में भी दोनों नेताओं की तल्खी नजर आई थी.


सूत्रों ने यह भी कहा कि इस समय विधानसभा भंग नहीं की जाएगी. चुनाव भी जल्द नहीं कराए जाएंगे. बिहार में वैसे भी अगले साल चुनाव होना है. लिहाजा समझा जा सकता है कि BJP या JDU जल्दबाजी में नहीं है. फिलहाल फोकस लोकसभा चुनाव पर रहेगा. इस बीच BJP-JDU दोनों ने डील पक्की करने के लिए अपने-अपने सांसदों और विधायकों को पटना बुलाया है. सूत्रों ने कहा कि जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने 28 जनवरी के लिए अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. रविवार को नीतीश एक सार्वजनिक बैठक को भी संबोधित करने वाले थे, जिसे कैंसिल कर दिया गया है. इससे नीतीश कुमार के फिर से पाला बदलने की अटकलों को और हवा मिल रही है.

Share:

MP में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, डिप्टी CM देवड़ा ने ली परेड की सलामी

Fri Jan 26 , 2024
मंदसौर। 75वां गणतंत्र दिवस (75th republic day) मंदसौर (Mandsaur) में पूरे हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम (District level main program) स्थानीय राजीव गांधी महाविद्यालय क्रीडा परिसर (Rajiv Gandhi College Sports Complex) में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा (Deputy […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved