• img-fluid

    कांवड़ यात्रा पर पुलिस के आदेश पर सियासी घमासान जारी, ओवैसी ने CM योगी को दी चुनौती

  • July 19, 2024

    मुजफ्फरनगर: कांवड़ यात्रा को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस के आदेश पर लगातार सियासी संग्राम जारी है. जहां पुलिस इसे कानून व्यवस्था बनाए रखने का हवाला देकर बचाव कर रही है तो वहीं विपक्षी दलों के नेता इस फैसले को भेदभावपूर्ण बता रहे हैं. वहीं अब इस फैसले के विरोध में बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी भी उतर आए हैं. उन्होंने इस फैसले को हड़बड़ी में गड़बड़ी करार दिया है.

    उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस फैसले को वापस लेने की मांग की है. मायावती ने X पर पोस्ट किया है कि यह नया सरकारी आदेश गलत परंपरा है जो सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ सकता है. उन्होंने लिखा है कि सरकार को इसे जनहित में तुरंत वापस लेना चाहिए.


    इससे पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस फैसले की आलोचना करते हुए योगी सरकार पर छुआछूत को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. ओवैसी ने कहा है कि, “मैं योगी आदित्यनाथ को चुनौती देता हूं कि अगर हिम्मत है तो लिखित आदेश जारी करें.”

    दरअसल 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है, कांवड़ यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे इसके मद्देनजर मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन ने एक आदेश जारी किया है. इस आदेश के मुताबिक कांवड़ यात्रा के रूट पर पड़ने वाली सभी दुकानों, ढाबों और ठेलों पर मालिक और काम करने वाले का नाम चस्पा करना होगा. जिससे कांवड़ियों को किसी तरह का कोई कंफ्यूजन न हो और कानून व्यवस्था बनी रहे.

    मुजफ्फरनगर पुलिस के इस आदेश की सोशल मीडिया पर भी काफी आलोचना हो रही है. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने इस आदेश का विरोध जताया ही है, साथ ही गीतकार जावेद अख्तर ने भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर इसे लेकर सवाल उठाया है. जावेद अख्तर ने लिखा है कि, “नाज़ी जर्मनी में केवल विशेष दुकानों और घरों को ही निशाना बनाते थे.”

    Share:

    ऑस्ट्रेलिया के बाद फिलीपींस जा रहा इटली का एयरक्राफ्ट कैरियर, चीन से पंगा क्यों ले रहीं मेलोनी?

    Fri Jul 19 , 2024
    डार्विन: इटली (Italy) के एक वरिष्ठ नौसेना अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र (Indo-Pacific region) में अपनी पहली तैनाती पर इटली का एक कैरियर स्ट्राइक ग्रुप ऑस्ट्रेलिया (Australia) में अमेरिकी सहयोगियों के साथ युद्ध अभ्यास में भाग लेने के बाद दक्षिण चीन सागर (South China Sea) से होते हुए फिलीपींस (Philippines) जाएगा। यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved