img-fluid

Delhi की सर्द हवा के बीच सियासी पारा गर्म, APP सरकार की महिला सम्मान योजना’ पर मचा बवाल

December 29, 2024

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) की सर्द हवा और ठंडक (Cold air and coolness) के बीच सियासी पारा गरम है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की स्कीम पर बवाल मचा है. स्कीम को लॉन्च किए अभी जुमा-जुमा आठ रोज हुए नहीं कि यह जांच के घेरे में आ गई है. दिल्ली के एलजी ने महिला सम्मान योजना (Mahila Samman Yojana) की जांच के आदेश दिए हैं. उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) ने कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव को ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ के तहत रजिस्ट्रेशन से संबंधित आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया है. केजरीवाल को यही बात चुभ गई है।


क्या बोले अरविंद केजरीवाल?
जैसे ही आदेश की कॉपी सामने आई,केजरीवाल ने करारा जवाब देने के लिए माइक थाम लिया. उन्होंने साफ कहा कि बीजेपी और कांग्रेस नहीं चाहती कि महिलाओं की ये योजना लागू हो. यानी केजरीवाल ने सियासी पत्ते फेंकते हुए बताया कि उनकी पार्टी अगर सत्ता में नहीं आई तो बीजेपी-कांग्रेस इस योजना को रोक देगी. अब सवाल उठता है कि आखिर जब दिल्ली चुनाव के मुहाने पर है तो केजरीवाल को दिल्ली की महिलाओं की याद अब क्यों आई . आखिर महिला सम्मान योजना के तहत क्या चुनाव से पहले दिल्ली की महिलाओं के खाते में पैसे आ सकेंगे . ऐसा तो नहीं कि आम आदमी पार्टी रजिस्ट्रेशन के नाम पर उलझाकर वोटों की फसल काटना चाहती है।

कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने किया पलटवार
केजरीवाल की इस बिसात को कांग्रेस और बीजेपी भी बखूबी समझती है. इसलिए दोनों ने आम आदमी पार्टी पर जमकर पलटवार किया. अब ऐसे में सवाल है कि जब चुनाव की तारीख आई नहीं है तो सियासत के ये रंग देखने को मिल रहे हैं जब दिल्ली में चुनाव की तारीख का ऐलान हो जाएगा तो सियासत का स्तर कहां जाएगा।

केजरीवाल के कवच को एलजी का रेड कार्ड
केजरीवाल ने जिस मुद्दे को कवच बनाया. आम आदमी पार्टी ने जिस कार्ड के जरिए दिल्ली चुनाव जीतने की रणनीति बनाई, उसी को एलजी ने रेड कार्ड दिखा दिया है. LG ने आम आदमी पार्टी के 2100 2100 रुपये वाली महिला स्कीम पर जांच के आदेश दिए हैं. दिल्ली के मुख्य सचिव और डिविजनल कमिश्नर को अलग-अलग लिखी चिट्ठियों में LG ने तीन बातों को हाईलाइट किया।

– पहली बात- 2100 रुपये वाली आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना की जांच.
– दूसरी बात- कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आरोप लगाया था कि पंजाब की खुफिया पुलिस उनके घर तक पहुंची.
– तीसरी बात- पंजाब से दिल्ली चुनाव के लिए पैसे ट्रांसफर किए गए हैं।

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर वादे पूरे न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने महिला सम्मान योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि कैबिनेट से मंजूरी के बावजूद अब तक इसका नोटिफिकेशन जारी क्यों नहीं किया गया। संदीप दीक्षित ने कहा, “AAP के नेता दावा करते हैं कि महिला सम्मान योजना को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है, लेकिन इसका नोटिफिकेशन कहां है? आपने पंजाब में भी ऐसा ही वादा किया था, लेकिन उसे कभी पूरा नहीं किया।

वहीं, बीजेपी नेता परवेश वर्मा, ने कहा कि, केजरीवाल ने पंजाब में ऐलान के बाद अपना वादा पूरा नहीं किया, लेकिन दिल्ली में झूठ बोल रहे हैं. महिलाओं के झूठे कार्ड बना रहे हैं. सरकार ने स्कीम लॉन्च नहीं कि लेकिन झूठे कार्ड बना रहे है. ये घोटाला है।

दिल्ली एलजी के आदेश पर आम आदमी पार्टी भड़क गई है. AAP का कहना है कि ये आदेश LG ऑफिस से नहीं, अमित शाह के ऑफिस से आया है . बीजेपी पर हमला बोलने के लिए केजरीवाल ने खुद माइक थामा।

क्या है केजरीवाल की पार्टी का दावा?
केजरीवाल की पार्टी का दावा है कि राजधानी की हर महिला को 1000 रुपये की मासिक आर्थिक सहायता मिलेगी और अगर पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो इसे बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया जाएगा. आम आदमी पार्टी की इस चाल पर बीजेपी लगातार हमलावर है।

Share:

ध्वनि प्रदूषण के चलते मस्जिदों से हटवाए लाउडस्पीकर

Sun Dec 29 , 2024
फिरोजाबाद। ध्वनि प्रदूषण (Noise Pollution) नियंत्रण को लेकर पुलिस ने नगर की कई मस्जिदों के ऊपर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को उतरवाया। अभियान के दौरान क्षेत्रों के लोग हैरत में पड़ गए। काफी लोग एकत्रित हो गए। पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा। नगर में शनिवार को एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद (SP City Ravi […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved