इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का जेल भरो तहरीक आज से शुरू हो रही है। इसके तहत पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ता पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में सड़कों पर उतरेंगे। इस दौरान 200 से ज्यादा इमरान समर्थकों को हिरासत में लिया जा सकता है।
इससे पहले पीटीआई मुखिया इमरान खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने अपने समर्थकों से गिरफ्तारियां देने और भय का माहौल खत्म करने की अपील की थी। मानवाधिकार उल्लंघन, बढ़ती महंगाई और आईएमएफ से कर्ज की बातचीत के मुद्दे पर पीटीआई यह आंदोलन कर रही है।
पीटीआई समर्थक बुधवार को देश के विभिन्न शहरों जैसे फैसलाबाद, कसूर और शेखुपुरा आदि जगहों पर रैलियां भी करेंगे। वहीं पीटीआई के जेल भरो आंदोलन को देखते हुए लाहौर में बुधवार को धारा 144 लागू कर दी गई है। आंदोलन के पहले चरण के तहत पीटीआई के कुछ नेता जिनमें पंजाब के पूर्व गवर्नर उमर सरफराज चीमा, सांसद वलीद इकबाल आदि गिरफ्तारी दे सकते हैं।
आंदोलन के तहत पीटीआई के सैंकड़ों कार्यकर्ता बुधवार को लाहौर में द माल रोड से जेल रोड तक मार्च करेंगे और अपनी गिरफ्तारी देंगे। खबर के अनुसार, अगर पाकिस्तानी सरकार पीटीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार नहीं करती है तो पीटीआई कार्यकर्ता पंजाब विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन भी करेंगे।
लाहौर के बाद पेशावर, रावलपिंडी, मुल्तान, गुंजरावाला, सरगोधा, साहीवाल में भी पीटीआई समर्थक जेल भरो आंदोलन करेंगे। इससे पहले इमरान खान ने शुक्रवार को 22 फरवरी से जेल भरो आंदोलन की शुरुआत करने का एलान किया था। इमरान ने सरकार पर पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में चुनावों में देरी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दोनों जगह प्रांतीय विधानसभाएं भंग कर दी गई हैं, अगर 90 दिन के अंदर चुनाव नहीं हुए तो 91 वें दिन कार्यवाहक सरकार अवैध होगी और वे संविधान के अनुच्छेद 6 का उल्लंघन करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved