• img-fluid

    राहुल-प्रियंका के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता ठीक नहीं, BJP के दावे पर कांग्रेस का पलटवार

  • September 04, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । बीजेपी (BJP) के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से एक वीडियो शेयर (video share) किया गया. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका (Priyanka) के बीच में सबकुछ ठीक (Correct) नहीं चल रहा है. दोनों के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता चल रही है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर इस दावे का जवाब दिया.


    भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से एक वीडियो जारी कर रविवार को सवाल किया गया कि क्या राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के बीच भाई-बहन के रिश्ते में सब कुछ ठीक चल रहा है या नहीं? बीजेपी ने इस वीडियो में दावा किया कि प्रियंका को कांग्रेस की तरफ से राजनीतिक तौर पर कम महत्व दिया जा रहा है. इससे उनके (प्रियंका) और राहुल के बीच प्रतिद्वंद्विता बढ़ रही है.

    बीजेपी की तरफ से जो वीडियो पोस्ट हुआ, उसमें दावा किया गया कि राहुल गांधी और प्रियंका का रिश्ता आम भाई-बहन जैसा नहीं है. प्रियंका राहुल से तेज हैं, लेकिन पार्टी राहुल के इशारों पर नाच रही है और सोनिया गांधी भी पूरी तरह से उनके साथ हैं! घमंडिया (INDIA) गठबंधन की बैठकों से भी प्रियंका इसीलिए गायब हैं! बीजेपी ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा देखें कैसे बहन का इस्तेमाल केवल चुनाव प्रचार के लिए किया जा रहा है.

    वीडियो में दावा- हाथ में नहीं है राखी

    इस वीडियो में यह भी दावा किया गया कि भाई-बहन के बीच चल रही आपसी प्रतिद्वंद्विता के कारण ही राहुल गांधी ने अपनी कलाई पर राखी नहीं पहनी. वीडियो में यह भी कहा गया कि हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में प्रियंका गांधी ने 28 से ज्यादा रैलियां कीं. पार्टी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके उलट राहुल गांधी ने 39 चुनावों में कांग्रेस की हार सुनिश्चित की. इसके बाद भी सारा क्रेडिट राहुल गांधी को ही मिलता है.

     

    फोटो शेयर कर बताई सच्चाई

    बीजेपी के इन दावों को खारिज करते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सभी परिवार भाजपा के समान नहीं होते हैं. हाथ में राखी बांधे हुए राहुल गांधी की फोटो ट्वीट करते हुए उन्होंने ने लिखा,’अपनी आंखों और दिमाग दोनों का इलाज कराएं. राहुलजी ने रक्षाबंधन के दिन राखी बांधी थी. वैसे वह पूरे साल राखी बांधे रखते हैं.’

    प्रियंका चतुर्वेदी ने भी की निंदा

    शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी BJP के आधिकारिक हैंडल से शेयर किए गए वीडियो की निंदा की. उन्होंने कहा,’बीजेपी हैंडल के द्वारा शेयर किए गए वीडियो की भाषा और सामग्री से पता चलता है कि स्क्रिप्ट लिखने का काम और प्रोडक्शन ट्रॉल्स कंपनी ने किया है. इस बात पर दया आती है कि भाजपा सत्ता में बने रहने की अपनी हताशा के लिए किस स्तर पर जा सकती है.

    Share:

    MP Elections: तीन दिवसीय दौरे पर आज भोपाल पहुंचेगा निर्वाचन आयोग का दल

    Mon Sep 4 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव (MP assembly election) होने हैं। चुनाव आयोग (Election Commission) राज्य में विधानसभा चुनाव कराने के लिए 4 से 6 सितंबर तक भोपाल (Bhopal) का दौरा करेगा। बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार (Chief Election Commissioner (CEC) Rajiv Kumar) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved