img-fluid

बिहार चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने कसी कमर, तेजस्वी यादव के ‘इंशाअल्लाह’ पर तेज हुई सियासी हलचल

  • March 27, 2025

    पटना। बिहार (Bihar) में इफ्तार पार्टी (Iftar party) पर घमासान और वक्फ बोर्ड बिल (Wakf Board Bill) को लेकर प्रदर्शन के बीच तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के ‘इंशाअल्लाह’ वाले बयान पर सियासी हलचल तेज हो गई है. इन दिनों दिल्ली से बिहार तक धर्म को लेकर लामबंदी तेज हो गई है. जैसे-जैसे राज्य में चुनाव नजदीक आ रहे हैं, हर पार्टी अपने हिसाब से कमर कस रही है और राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में मुस्लिम वोटर्स पर आर-पार की जंग है. बीजेपी-जेडीयू बिहार को लेकर पूरी रणनीति तैयार करने में जुटी है तो आरजेडी और कांग्रेस में भी मंथन का दौर जारी है।

    दरअसल, आज पटना में मुस्लिम संगठनों पटना में वक्फ बोर्ड बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, जहां आरजेडी की ओर से लालू और तेजस्वी प्रदर्शन में शामिल हुए और मंच से जीत की हुंकार भरी।


    उन्होंने कहा, ‘वक्फ बिल के खिलाफ हम हैं. एकजुट होकर अलोकतांत्रिक, गैर संवैधानिक बिल के विरोध में हम लोग खड़े रहेंगे. इस बिल का हम लोग हर जगह विरोध करेंगे. हम लोग आप सभी के साथ खड़े हैं. सरकार तानाशाह है. देश को तोड़ने का काम कर रही है. ये बिल पास नहीं होने देंगे. इस लड़ाई में आपके साथ चलेंगे. एक होकर लड़ेंगे तो इंशाल्लाह हमारी जीत होगी।

    ‘धार्मिक रूप से लोगों को बांटने की कोशिश’
    तेजस्वी के इस बयान पर बीजेपी और जेडीयू नेताओं ने निशाना साधा है. बीजेपी नेता तारकिशोर ने कहा, ‘तेजस्वी यादव इंशाल्लाह शब्द का प्रयोग कर रहे हैं तो वह चुनाव में एक वर्ग विशेष का वोट लेना चाहते हैं…ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिहार के आवाम को धार्मिक रूप से बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

    ‘हम लोग सभी जाति-धर्म को लेकर चलते हैं’
    जेडीयू विधायक पंकज मिश्रा ने तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा, ‘हम लोग सभी जाति सभी धर्म को लेकर चलने वाले हैं…तेजस्वी यादव अगर इस तरह की कोई बात बोलते हैं तो उसका कोई मतलब नहीं बनता है. जो सरकार का नियम-कानून होगा. उसे नियम के अंतर्गत ही काम करेगी।

    वहीं, जब बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला से पूछा गया कि बिहार में राजनीति शुरू हो गई है, क्योंकि वहां सौगात-ए-मोदी बंट रहा है और वहीं वक्फ बिल को भी लेकर प्रदर्शन हो रहा है. इस पर बीजेपी नेता ने कहा कि तेजस्वी कह रहे थे कि एक रहिए, इंशाल्लाह जीत हमारी होगी. यही बात अगर प्रधानमंत्री या सीएम योगी कहते हैं कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. तो वो साम्प्रदायिकता की कैटेगरी में आ जाता है।

    इस पर आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि बिहार में चुनाव है और बीजेपी इसको लेकर परेशान है. बीजेपी का राजनीति धर्म के आधार पर रही है, क्योंकि आज भी बिहार में उनकी स्थिति ठीक नहीं है. लगभग 20 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और लगभग 17 साल तक बीजेपी सत्ता में साझेदार रही है. आज बिहार हर पायदान पर निचले स्थान पर खड़ा है. केवल भ्रष्टाचार के मामले में अवल है।

    वहीं, जब जेडीयू के प्रवक्ता से पूछा गया कि वक्फ बिल को लेकर उनकी भूमिका क्या रहे तो उन्होंने कहा, वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम संगठन सीएम से मिले थे. सीएम ने उन्हें भरोसा दिलाया है. और पूछा कि उन्हें बिल में किन बातों से परेशानी है. और उन सुझावों पर पार्लियामेंट्री कमेटी में जो लोग हमारे थे उन्होंने अपने सुझाव दर्ज कराए हैं. हम सबको साथ लेकर चलते हैं।

    Share:

    Police sealed the area with half-burnt notes, Justice Yashwant Verma taking legal advice in the matter

    Thu Mar 27 , 2025
    New Delhi. Justice Yashwant Verma of Delhi High Court has taken legal advice from senior lawyers before appearing before the in-house investigation committee. Senior advocates Siddharth Agarwal, Menaka Guruswamy, Arundhati Katju and Tara Narula met Justice Verma at his residence in Lutyens Delhi. During this, Justice Verma sought legal advice from them. Let us tell […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved