कर्नाटक| कॉन्ट्रैक्ट की आत्महत्या (contractor suicide) के केस में कर्नाटक में राजनीतिक(karnataka politics) उबाल आ गया है। कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai)के घर के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे कांग्रेस (congress) नेताओं डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया (DK Shivakumar and Siddaramaiah) को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों नेता समर्थकों के साथ मंत्री के. ईश्वरप्पा के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। इस मामले में के. ईश्वरप्पा पर कॉन्ट्रैक्टर संतोष पाटिल को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। ईश्वरप्पा और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ पुलिस ने केस भी दर्ज किया है और विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग पर अड़ा हुआ है। हालांकि ईश्वरप्पा ने बुधवार को कहा था कि वह इस्तीफा नहीं देंगे।
इस बीच कॉन्ट्रैक्टर संतोष पाटिल का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के बाद उनके बेलगावी (belagavi)स्थित घर पहुंच गया है। पाटिल ने अपनी मौत से पहले ईश्वरप्पा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और मंगलवार को उडुपी के एक लॉज में उनका शव पाया गया था। उन्होंने ईश्वरप्पा को अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुए आत्महत्या कर ली थी। तब से ही प्रदेश की राजनीति में उबाल मचा हुआ है और विपक्ष ईश्वरप्पा के इस्तीफे की मांग कर रहा है। कहा यह भी जा रहा है कि बसवराज बोम्मई सरकार में भी एक वर्ग ऐसा है, जो मानता है कि ईश्वरप्पा को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved