img-fluid

खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दीं राजनीतिक हिटमैन (अरविंद केजरीवाल) ने : स्वाति मालीवाल

May 17, 2024


नई दिल्ली । स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने कहा कि राजनीतिक हिटमैन (अरविंद केजरीवाल) (Political Hitman (Arvind Kejriwal) ने खुद को बचाने की कोशिशें (Trying to save Himself) शुरू कर दीं (Has Started) । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट का मामला लगातार सुर्खियों में है।


सीएम हाउस का सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद स्वाति मालीवाल ने इस मुद्दे पर दूसरी बार एक्स पर लिखा-हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। इसमें उन्होंने केजरीवाल का नाम नहीं लिखा है। स्वाति ने एक्स पर अपनी डीपी से अरविंद केजरीवाल का फोटो भी नहीं हटाया है।
स्वाति ने लिखा है-अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की सीसीटीवी फ़ुटेज की जाँच होते ही सत्य सबके सामने होगा। जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक न एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।

स्वाति मालीवाल के इस बयान पर लोग रिप्लाई कर रहे हैं। कोमल नाम के शख्स ने लिखा है-वीडियो आधा अधूरा हो सकता है लेकिन उसमें जो शब्द बोले हैं आपने… उससे तो कुछ और ही लग रहा है। बाकि सीसीटीवी से सब सच सामने आना चाहिए। रोशन कुमार अहीर ने लिखा है-मैंने आपको महिलाओं के हितों के लिए लड़ते देखा है। ना जाने कितने ही महिलाओं को आपने न्याय दिलाने का काम किया है, आप निडरतापूर्वक उन चेहरों को बेनकाब किजिए जो आपके साथ बुरा बर्ताव किये हैं| दिल्ली पुलिस को भी बिना किसी हस्तक्षेप के जांच करनी चाहिए।

राहुल तंवर लिखते हैं-धमकी तो तुम देती दिखाई दे रही हो साफ-साफ। और किसी तरह से नहीं लग रहा कि तुम्हारे साथ कोई बदसूलकी हुई थी तब तक और जब कुछ हुआ ही नहीं था तो इतना शोर और धमकी क्यों दे रही थी? भांडा फूट चुका है मैडम, अब ये नौटौंकीबाजी बंद कर दो। बहरहाल इस मामले पर सियासत गरमा रही है। दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल की तरफ से एफआईआर दर्ज कर ली है। स्वाति ने खुद तीस हजारी कोर्ट में भी अपना बयान दर्ज करवा दिया है। बीजेपी इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल को घेर रही है।

Share:

स्वाति मालीवाल के साथ बदसलुकी की तमाम नेताओं ने की कड़ी निंदा

Fri May 17 , 2024
नई दिल्ली । स्वाति मालीवाल के साथ बदसलुकी (Misbehavior with Swati Maliwal) की तमाम नेताओं (All the Leaders) ने कड़ी निंदा की (Strongly Condemned) । आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम केजरीवाल के आवास पर हुई मारपीट के मामले में सियासत तेज हो गई है। इस मामले में अब भाजपा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved