img-fluid

कामचलाऊ CM वाले बयान पर सियासी तकरार; दिल्‍ली LG को आतिशी ने तंज के साथ दिया कड़ा जवाब

December 31, 2024

नई दिल्‍ली। दिल्ली(Delhi) में एक बयान को लेकर सियासी तकरार(Political wrangling) सामने आई है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना(Lieutenant Governor VK Saxena) ने मुख्यमंत्री आतिशी(chief minister atishi) को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें कामचलाऊ और अस्थायी कहा जाना आहत करने वाला है। इस पत्र का सीएम आतिशी ने जवाब दिया है। आतिशी ने कहा है कि सरकार के सभी निर्वाचित सदस्य असल में अस्थायी ही होते हैं। मुझे यह देख कर निराशा हुई कि आपका पत्र रचनात्मक सहयोग के बजाय आलोचना पर केंद्रित है।

सभी निर्वाचित सदस्य होते हैं अस्थायी

आतिशी ने कहा कि यह हमारे देश के लोकतांत्रिक सिद्धांतों का प्रमाण है कि सरकार के सभी निर्वाचित सदस्य अस्थायी होते हैं। ये लोग अपने कार्यकाल की अवधि तक ही पद पर बने रहते हैं। मैं इस बात से चकित हूं कि आप सक्रिय लोकतंत्र की इस सच्चाई को उजागर करने वाले बयान पर आपत्ति जता रहे हैं। मुझे यह देखकर निराशा हुई कि आपका पत्र रचनात्मक सहयोग के बजाय आलोचना पर केंद्रित है।

शासन को ओछी सियासत से ऊपर रहना चाहिए

इसके साथ ही आतिशी ने एलजी को नसीहत के लहजे में लिखा है कि मुझे विश्वास है कि शासन को ओछी सियासत से ऊपर रहना चाहिए। मैं आपसे इस भावना के साथ काम करने का आग्रह करती हूं। इसके साथ ही आतिशी ने एलजी पर तंज कसते हुए कहा है कि दुर्भाग्य से गैर जरूरी टोकाटोकी के कारण बार-बार पैदा की जा रही बाधाओं ने कार्यों को धीमा कर दिया है। मैं आपके कार्यालय से गुजारिश करती हूं कि वह बाधाएं पैदा करने के बजाय सकारात्मक भूमिका निभाए।

केजरीवाल के विजन को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध

आतिशी ने आगे कहा- केजरीवाल का शासन मॉडल न केवल दिल्ली वरन पूरे देश में एक मानक बन गया है। दिल्ली सरकार के कामकाज अरविंद केजरीवाल की दूरदृष्टि और विरासत से निहित हैं। आज हम जो प्रगति कर रहे हैं, वह इसी विरासत की निरंतरता है। हम इस विजन को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उपराज्यपाल का कार्यालय अब भाजपा के प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहा है। वह भाजपा के हितों की रक्षा करने के चक्कर में आम दिल्लीवासियों के जीवन को नुकसान पहुंचा रहा है।

एलजी ने क्या कहा था?

एलजी ने आतिशी को लिखे पत्र में कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से मुख्यमंत्री को सार्वजनिक रूप से अस्थायी और कामचलाऊ घोषित किया गया है। यह न केवल आपका अपमान था बल्कि आपकी नियोक्ता भारत की राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधि के रूप में मेरा भी अपमान था। यह बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा रचित संविधान में निहित लोकतांत्रिक भावना और मूल्यों की अवहेलना भी है।

मुख्यमंत्री के नाम की जा रहीं हवाई घोषणाएं

उप राज्यपाल ने यह भी कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री के नाम पर ही महिलाओं से संबंधित योजना की हवाई घोषणाएं की जा रही है। इससे भी मुख्यमंत्री पद और मंत्री परिषद की गरिमा धूमिल हुई है। हाल ही में दिल्ली सरकार के दो विभागों द्वारा जारी सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा अस्तित्वविहीन योजनाओं के लिए पंजीकरण कराए जाने के संबंध में लोगों को सावधान रहने को कहा गया है। यह घटना अभूतपूर्व है और निश्चय ही असहज करने वाला रहा होगा।

Share:

एयरपोर्ट पर टैक्स चोरों को DigiYatra के जरिए पकड़ने खबर को IT विभाग ने बताया झूठी

Tue Dec 31 , 2024
नई दिल्ली। एयरपोर्ट (Airport) पर फेस रिकॉग्नाइजिंग तकनीक (Face Recognition Technology) के जरिए जांच प्रकिया (Investigation process) को आसान बनाने वाले प्लेटफॉर्म DigiYatra को लेकर चल रहे अफवाहों पर आयकर विभाग (Income Tax Department) ने सफाई दी है। इससे पहले कई रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा था कि डिजीयात्रा प्लेटफॉर्म (DigiYatra Platform) चेहरे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved