डेस्क: लोकसभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच जुबानी हमले तेज हो गए हैं. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कांग्रेस सांसद नकुलनाथ (nakul Nath) के बयान पर पलटवार किया है. सीएम मोहन ने छिंदवाड़ा मेयर विक्रम अहाके के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कहा कि कमलनाथ (Kamal Nath) ने छिंदवाड़ा में बहुत गड़बड़ की है. कल नकुलनाथ ने जनजातीय समुदाय के भाई-बहनों का अपमान किया.
सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस नेता कमलनाथ और नकुलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में बहुत गड़बड़ की है. कल नकुलनाथ ने जनजातीय समुदाय के भाई-बहनों का अपमान किया. गोंड समाज के राज परिवार और कमलेश शाह को बेईमान, गद्दार कहना नकुलनाथ का शोभा नहीं देता. इस अपमान से आहत होकर छिंदवाड़ा कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है.’
विक्रम अहाके ने ली बीजेपी की सदस्यता
बता दें कुछ दिन पहले अमरवाड़ा विधानसभा से विधायक कमलेश शाह बीजेपी में शामिल हो गए थे. वहीं अब छिंदवाड़ा के मेयर विक्रम अहाके ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली. इसके अलावा छिंदवाड़ा नगर निगम जल विभाग सभापति प्रमोद शर्मा, अनुसूचित जाति विभाग जिला अध्यक्ष सिद्धांत थनेसर, पूर्व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आशीष साहू, पूर्व एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष धीरज राऊत, पूर्व एनएसयूआई जिला कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय, पूर्व एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सुमित दुबे भी बीजेपी में शामिल हुए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved