img-fluid

इंदौर की तीनों कांग्रेसी सीटों को लेकर राजनीतिक चर्चा गर्म

October 18, 2023

  • पिंटू के लिए गहलोत ने फोन लगाया तो सत्तू को मिली गांधी परिवार की ताकत…महू अभी अधर में ही लटका

इंदौर (Indore)। कल शाम कांग्रेस की दिल्ली में हुई बैठक के पहले इंदौर में तीनों सीटों पर नाम को लेकर राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। सभी अपने-अपने हिसाब से नामों को लेकर कयास लगाते रहे। आज सुबह से केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है और उसमें इंदौर की तीनों सीटों पर मुहर लग जाएगी। संभवत: देर रात या कल सुबह कांग्रेस की दूसरी सूची आ सकती है।

तीन नंबर विधानसभा में घमासान बढ़ते जा रहा है। अपना टिकट खतरे में देख पिंटू जोशी पूरा दम लगाए हुए हैं और दिल्ली में ही डेरा डाले हुए हैं। वहीं इस बीच उन्होंने दिल्ली में ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात की। गहलोत पिंटू के पिता स्व. महेश जोशी के पुराने साथी रहे हैं। कहा जा रहा है कि गहलोत ने कांग्रेस संगठन से पिंटू जैसे युवा को टिकट देने की वकालत की है, लेकिन वैश्य समाज की ओर से अरविन्द बागड़ी ने अभी भी दबाव बना रखा है और वैश्यबहुल क्षेत्र होने तथा जीत का वे दावा कर रहे हैं।


5 नंबर विधानसभा को होल्ड पर रखा है और कहा जा रहा है कि कमलनाथ की ओर से जहा स्वप्निल कोठारी का नाम है, वहीं कल सत्यनारायण पटेल ने पूरी ताकत लगाकर और गांधी परिवार की बदौलत अपना नाम पहले नंबर पर पहुंचा दिया। उनका नाम तय माना जा रहा है। महू में जरूर कश्मकश है और यहां से किसी युवा चेहरे को उतारने की तैयारी है, क्योंकि कांग्रेस के दो बड़े नेता रामकिशोर शुक्ला और अंतरसिंह दरबार के बीच चल रहा द्वंद्व थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों ही नेता टिकट चाह रहे हैं, लेकिन दरबार पिछले तीन बार से हार रहे हैं और शुक्ला इसी शर्त पर कांग्रेस में आए हैं कि उन्हें टिकट मिले। ऐसे ही प्रदेश की 86 सीटों की स्थिति है, जहां टिकट घोषित होना है। छत्तीसगढ़ में भी कुछ सीटों पर घमासान हैं। प्रदेश की कुछ सीटों हाल ही में भाजपा से आए लोगों को उम्मीदवार बनाकर उतारा जा सकता है।

Share:

हैरान करने वाला खुलासा, अब पुरुषों में भी बढऩे लगी स्तन कैंसर की बीमारी

Wed Oct 18 , 2023
ब्रेस्ट कैंसर जागरण अभियान में सरकारी कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टर ने किया पुरुषों में एस्ट्रोजन हार्मोन्स के कारण होता है ब्रेस्ट कैंसर इंदौर। प्रदीप मिश्रा शहर में चलाए जा रहे इस माह 31 दिवसीय स्तन कैंसर (Breast Cancer) सम्बन्धित जनजागरण अभियान (Public Awareness Campaign) में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अब महिलाओ के अलावा पुरुषों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved