• img-fluid

    सियासी संकट : महाराष्ट्र वापस लौटे शिवसेना विधायक नितिन देशमुख, NCP के विधायकों की बैठक कल

  • June 22, 2022

    मुम्बई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी सियासी घमासान के बीच एक शिवसेना का विधायक असम से महाराष्ट्र लौट आया है। शिवसेना विधायक नितिन देशमुख(MLA Nitin Deshmukh) बुधवार को सूरत से पार्टी के साथी विधायकों के साथ असम पहुंचे थे, लेकिन कुछ ही घंटों बाद वह पार्टी के पांच अन्य सदस्यों के साथ अपने गृह राज्य महाराष्ट्र लौट गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शिवसेना के बागी विधायक गुवाहाटी (Guwahati) के एक होटल में ठहरे हुए हैं।

    जानकारी के मुताबिक, शिवसेना (Shiv Sena) विधायक नितिन देशमुख बुधवार सुबह सूरत से चार्टर्ड विमान से गुवाहाटी पहुंचे थे, लेकिन वह महाराष्ट्र के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे और अन्य विधायकों के साथ उस होटल में नहीं गए जहां उनके अन्य सहयोगी ठहरे हुए हैं।

    गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कुछ घंटे रुकने के बाद देशमुख शिवसेना के पांच कार्यकर्ताओं के साथ एक अन्य चार्टर्ड विमान से नागपुर के लिए रवाना हो गए। गौरतलब है कि नितिन देशमुख महाराष्ट्र के बालापुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। वे और पांच सदस्य महाराष्ट्र के विधायक और अन्य लोगों के 89 सदस्यीय दल में शामिल थे जो आज सुबह सूरत से गुवाहाटी आए थे।



    गौरतलब है कि मंगलवार को नितिन देशमुख की पत्नी ने महाराष्ट्र के अकोला के एक पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि उन्हें उनकी जान को खतरा है। वहीं, कथित तौर पर बीमार होने के बाद देशमुख को मंगलवार को सूरत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

    एनसीपी के विधायकों की कल होगी बैठक
    एनसीपी एमएलसी अमोल मितकारी ने जानकारी दी है कि गुरुवार को पार्टी के सभी विधायकों की एक बार फिर बैठक होगी। उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘पवार साहब ने कहा कि राकांपा एमवीए के साथ खड़ी है। पार्टी के सभी विधायकों की कल एक बार फिर बैठक होगी, कुछ निर्देश पवार साहब देंगे। आगे क्या होगा यह उस पर निर्भर करेगा।’

    ईडी के सामने पेश हुए अनिल परब
    महाराष्ट्र की राजनीति में जारी सियासी घमासान के बीच कथित धन शोधन मामले में शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब आज फिर से ईडी के सामने पेश हुए। ईडी ने अनिल परब से कल 11 घंटे तक पूछताछ की थी।

    बता दें कि महाराष्ट्र में मंगलवार सुबह से ही सियासी उथल-पुथल जारी है। शिवसेना के कई विधायक बागी हो चुके हैं। वे पहले सूरत में थे अभी उनका ठिकाना गुवाहाटी है।बागी विधायकों का नेतृत्व उद्धव सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि एकनाथ के साथ करीब 46 विधायक हैं। विधायकों के बागी होने के चलते अब उद्धव सरकार खतरे में है।

    Share:

    ट्रेन में गैस सिलेंडर ले जाने पर शख्स को 1 साल की जेल

    Wed Jun 22 , 2022
    मुरादाबाद । उत्तरप्रदेश (UP) के मुरादाबाद (Muradabad) की एक स्थानीय अदालत (A Local Court) ने 2006 में एक ट्रेन में (In Train) गैस सिलेंडर ले जाने (Carrying Gas Cylinder) के आरोप में एक व्यक्ति (A Man) को एक साल की कैद (Jailed for 1 Year) की सजा सुनाई (Sentenced) । यह आदेश रेलवे मजिस्ट्रेट कोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved