• img-fluid

    बांग्लादेश में राजनीतिक संकट, तख्तापलट के पीछे क्या चीन और पाकिस्तान की साजिश?

  • August 05, 2024

    नई दिल्ली: बांग्लादेश में फिर से तख्तापलट हो गया है. प्रदर्शनकारियों के पीएम आवास में घुसने के बाद वहां की पीएम शेख हसीना अपनी बहन के साथ देश छोड़कर भारत चली आई हैं. वह पहले त्रिपुरा पहुंचीं फिर वहां से गाजियाबाद आईं. उनके यहां से अब यूरोप जाने की खबर है. सवाल उठ रहा है कि 1975 के बाद 2024 हुए तख्तापलट में कहीं चीन और पाकिस्तान का हाथ तो नहीं है?

    भारत के पड़ोसी मुल्कों में बांग्लादेश ही वो अकेला राष्ट्र है जहां की अर्थव्यवस्था लगातार आगे बढ़ रही है. जमात-ए-इस्लामी बांग्लादेश एक राजनीतिक पार्टी है, जिसे वहां पर कट्टरपंथी संगठन माना जाता है. इसे भारत विरोधी माना जाता है और इसके पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से मदद लेने का दावा किया जाता रहा है. बांग्लादेश मामलों के विशेषज्ञ का कहना है कि चीन और पाकिस्तान तो लंबे समय से बांग्लादेश में अपनी स्थिति मजबूत करने की फिराक में लगे हुए हैं.


    विदेश मामलों के विशेषज्ञ ने कहा कि जमात-ए-इस्लामी और वहां के कई अन्य आतंकी संगठन हैं, वो इस तरह की हरकतें करने में माहिर हैं. उन्हें पाकिस्तान से काफी ट्रेंड किया गया है. उन्हें वहां से ट्रेनिंग दी गई है. फिर हम सभी को पता है कि पाकिस्तान और चीन की ओर से रची जा रही यह साजिश है. उन्होंने आगे कहा कि ये देश लंबे समय से इस कोशिश में लगे थे कि बांग्लादेश में इनका वर्चस्व बन जाए. पाकिस्तान और चीन समर्थित सरकार वहां पर बन जाए. चीन जहां भी जाता है, साथ में पाकिस्तान को भी ले आता है. ये वहां पर बहुत समय से चल रहा था.

    साथ ही दूसरी बात यह है कि जमात जैसे ज्यादातर संगठन अल्पसंख्यकों के खिलाफ हैं. ऐसे में वहां से बड़ी संख्या में पलायन भी हो सकता है. अगर सेना वहां पर तुरंत एक्शन नहीं लेती है तो स्थिति खराब हो सकती है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी सेना ने देश की सत्ता तो हासिल कर ली है, लेकिन उनकी सड़क पर उपस्थिति नहीं दिखाई पड़ रही है. मार्शल लॉ भी नहीं लगा है. वो सिर्फ बातें कर रहे हैं. हो सकता है कि वो जानबूझकर इन चीजों में देरी कर रहे हैं. मेरे ख्याल से वह इस मूड में नहीं है कि वो किसी आम लोगों के हाथों में सरकार सौंपी जाए. वो थोड़ा इंतजार कर रहे हैं ताकि हालात बिगड़े और फिर मार्शल लॉ लागू कर पूरा नियंत्रण हासिल कर लिया जाए.

    Share:

    सेना को सत्ता में आने से रोकें, शेख हसीना के बेटे की अपील

    Mon Aug 5 , 2024
    डेस्क: सोमवार 5 जुलाई का दिन बांग्लादेश में भूचाल बनकर आया. देश में आरक्षण को लेकर उठी एक चिंगारी ने सब कुछ बदल दिया. प्रधानमंत्री शेख हसीना सत्ता से बेदखल हो गईं. पिछले काफी समय से पड़ोसी मुल्क आरक्षण की आग में जल रहा था और इसी आग से देश में तख्तापलट हो गया. जिसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved