कुआलालंपुर। मेंमलेशिया (Malaysia) एक साल बाद दोबारा राजनीतिक संकट(political crisis) शुरू हो गया है। सत्ताधारी गठबंधन के सबसे बड़ी पार्टी उमनो United Malays National Organisation (UMNO) ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मुहीउद्दीन यासीन (Prime Minister Muhiuddin Yasin) से समर्थन वापस लेने की घोषणा(Declaration of withdrawal of support) की। उमनो के अध्यक्ष अहमद जाहिद हामिदी ने यासीन से तत्काल नए नेता के लिए रास्ता साफ करने की अपील की है।
इस राजनीतिक बमबारी के चलते पिछले साल मार्च में सत्ता हासिल करने वाले यासीन के पद नहीं छोड़ने पर सरकार गिरने का संकट खड़ा हो गया है, जिसके चलते मलयेशिया को तीन साल में दूसरी बार आम चुनाव का सामना करना पड़ेगा।
यासीन ने 2018 के आम चुनाव में जीत हासिल करने वाली सुधारवादी सरकार के गिरने पर पिछले साल सत्ता संभाली थी। उनकी बेरास्तू पार्टी ने यूनाइटेड मलायाज नेशनल ऑर्गनाइजेशन (उमनो) का दामन थाम लिया था, जो 2018 में चुनाव हार गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved