नई दिल्ली: हरियाणा (Haryana) में बीजेपी-जेजेपी (BJP-JJP) का गठबंधन टूट गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया है. आज 1 बजे नई सरकार (New Goverment) का शपथ ग्रहण होगा. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी नई सरकार में संजय भाटिया को मुख्यमंत्री और नायब सैनी को उप मुख्यमंत्री बना सकती है.
संजय भाटिया करनाल से सांसद है. उनकी जगह करनाल से मनोहर लाल खट्टर को लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है. लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री एमएल खट्टर को संगठन या सरकार में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. उधर, ये भी कहा जा रहा है कि जेजेपी के 4-5 विधायक टूट कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved