img-fluid

राजनीतिक साजिश के तहत हम दोनों भाई पर लगाए गए आरोपः तेजस्वी

October 09, 2020

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्णिया में राजद के दलित नेता की हत्या मामले में मेरे भाई और मुझ पर राजनीतिक साजिश के तहत आरोप लगाये गये हैं। तेजस्वी ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी ने झूठे आरोप लगाये। इससे पहले तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश करने की मांग की थी।

तेजस्वी ने कहा, इस मामले में सात लोग गिरफ्तार हुए हैं। उनके बयानों से साफ हो गया कि राजनीतिक साजिश के तहत इस मामले में हम दोनों भाइयों का नाम घसीटा गया। सत्तारूढ़ दल ने मेरे भाई और मुझ पर झूठे आरोप लगाये। उन्होंने कहा, सीएम से पूछना चाहूंगा कि क्या वे इतने डरे-सहमे हुए हैं कि झूठे आरोप लगायेंगे। उनके प्रवक्ताओं ने बेबुनियाद आरोप लगाये। क्या नीतीश कुमार इसके लिए माफी मांगेंगे।

उल्लेखनीय है कि इसी महीने 4 अक्टूबर को राजद एससी-एसटी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव शक्ति मल्लिक की अपराधियों ने घर में घुसकर हत्या कर दी। तीन नकाबपोश अपराधियों ने मल्लिक के सिर और छाती में तीन गोलियां मारीं। घरवाले उन्हें अस्पताल ले गये, लेकिन कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के पिता और पत्नी ने राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव समेत पांच नामजद और तीन अज्ञात लोगों प्राथिमकी दर्ज कराई है। परिजनों का आरोप है कि तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, कालू पासवान, अनिल साह और सुनीता देवी ने हत्या करवाई है।

नीतीश कुमार माफी मांगें, नहीं तो मानहानि का केस करूंगा

तेजस्वी ने कहा कि शक्ति मलिक को किसने वीडियो बनाने को कहा और उनकी पत्नी से किसने बयान दिलाया। मुख्यमंत्री पर भी हत्या का मुकदमा है। मैं इस पर कुछ बोलूंगा नहीं। नीतीश कुमार अगर सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगेंगे तो हम मानहानि का मुकदमा करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

विश्‍व बैंक ने भारत की जीडीपी में 9.6 फीसदी गिरावट का जताया अनुमान

Fri Oct 9 , 2020
-विश्‍व बैंक ने कहा, सबसे खराब दौर में भारत की अर्थव्‍यवस्‍था नई दिल्‍ली/वाशिंगटन। कोविड-19 की महामारी के रोकथाम के लिए लगे लंबे लॉकडाउन की वजह से भारत की अर्थव्‍यवस्‍था में बड़ी गिरावट का अनुमान है। विश्‍व बैंक ने ये आशंका जताई है कि चालू वित्त वर्ष में देश के सकल घरेलू उत्‍पाद (जीडीपी) में 9.6 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved