चेन्नई । मणिपुर हिंसा मामले में (In Manipur Violence Case) सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर (On Supreme Court’s Comment)भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) की आलोचना करने वाले (Criticizing) राजनीतिक टिप्पणीकार और प्रकाशक (Political Commentator and Publisher) बद्री शेषाद्री (Badri Seshadri) को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया (Arrested) ।
यह गिरफ्तारी कदुर गांव के सामाजिक कार्यकर्ता और वकील कवियारासु द्वारा दायर एक शिकायत के बाद की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शेषाद्रि को उसके मायलापुर स्थित घर से गिरफ्तार किया गया और बाद में पेरम्बलूर जिला पुलिस मुख्यालय लाया गया।
उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाना), 153 ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना और सद्भाव बिगाड़ने के कार्य करना) तथा 505-1 (बी) (जनता में डर या चिंता पैदा करने के इरादे से या जिसके कारण होने की संभावना है) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने बद्री शेषाद्रि की गिरफ्तारी की निंदा की है। उन्होंने कहा कि द्रमुक सरकार आम लोगों को अपनी बात कहने के लिए निशाना बना रही है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार आम लोगों की राय का जवाब देने में असमर्थ है, और इसलिए गिरफ्तारियों का सहारा ले रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved