• img-fluid

    Chhindwara में बिछने लगी सियासी बिसात

  • August 11, 2021

    • सिंधिया से पहले कमलनाथ अपने क्षेत्र का करेंगे दौरा
    • 12 अगस्त को कमलनाथ तो 18 अगस्त को सिंधिया जाएंगे छिंदवाड़ा

    भोपाल। मप्र विधानसभा का सत्र समाप्त होने के साथ ही प्रदेश में राजनीतिक सक्रियता बढऩे का दौर शुरू होने जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के क्षेत्र छिंदवाड़ा में भाजपा अपनी पैठ जमाने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सक्रिय करने जा रही है। सिंधिया 18 अगस्त को छिंदवाड़ा का दौरा करेंगे। लेकिन उनसे पहले कमलनाथ अपने क्षेत्र का दौरा करेंगे। इससे छिंदवाड़ा में सियासी पारा चढऩे लगा है।
    जानकारी के अनुसार कमलनाथ 4 दिवसीय प्रवास पर 12 अगस्त को छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। कमलनाथ किस दौरे से एक बार फिर छिंदवाड़ा का सियासी पारा चढ़ गया है। कमलनाथ का दौरा इसलिए खास माना जा रहा है क्योंकि अगले हफ्ते केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी छिंदवाड़ा एक दिवसीय प्रवास पर आने वाले हैं। ऐसे में कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचा संगठन का फीडबैक लेंगे तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। उनके साथ छिंदवाड़ा के सांसद और उनके पुत्र नकुलनाथ भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस सूत्रों की माने तो कमलनाथ अनुषांगिक संगठन संबंधित शिकायतों को लेकर भी संगठन के पदाधिकारियों से वन टू वन चर्चा करेंगे।

    असंतुष्ट कांग्रेसियों पर रहेगा फोकस
    दरअसल अगले सप्ताह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का छिंदवाड़ा दौरा होना है। ऐसे में राजनीतिक हलकों में यह खबर चल रही थी कि कुछ कांग्रेसी नेता सिंधिया के सामने भाजपा का दामन थाम सकते हैं। अब कमलनाथ भी सिंधिया के दौरे से पहले छिंदवाड़ा आ रहे आकर कांग्रेस के पदाधिकारियों से चर्चा कर पार्टी के असंतुष्ट नेताओं से मिल सकते हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि कौन-कौन से नेता पार्टी से असंतुष्ट है।

    ऐसा है नाथ का दौरा कार्यक्रम
    पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ का 12 अगस्त को छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। यहां 13 अगस्त को नेताद्वय निज निवास पर विभिन्न संगठनों से भेंट करेंगे। 14 अगस्त को दोनों नेता सुबह 10 बजे तेंदुखेड़ा के लिए प्रस्थान करेंगें। जहां वे रावतपुरा सरकार के दर्शन कर शुभाशीष लेंगें। 15 अगस्त को नेताद्वय जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित किए गए कार्यक्रमों में उपस्थित होंगे। साथ ही कांग्रेस के विभिन्न संगठनों सहित आमजन से भेंट कर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगें।

    18 को जाएंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया
    उधर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने एक दिवसीय प्रवास पर 18 अगस्त को छिंदवाड़ा जाने वाले हैं। वहां वे भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह में शामिल होंगे। कयास है लगाए जा रहे हैं कि, सिंधिया जिले को बड़ी सौगात दे सकते हैं। बहरहाल सिंधिया से पहले नाथ छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं जिससे जिले की सियासत एक बार फिर गरमा गई है।

    Share:

    उपचुनाव में जीत का गणित बिगाड़ेगा जयस

    Wed Aug 11 , 2021
    खंडवा और जोबट सीट पर चुनाव लडऩे की तैयारी भोपाल। मप्र में एक लोकसभा (Lok Sabha) और तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस (BJP & Congress) की जीत की राह में जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन यानि जयस रोड़ा बन सकता है। क्योंकि जयस उपचुनाव में ताल ठोकने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved