• img-fluid

    भोपाल में बनेगी नक्सल समस्या से निपटने की नीति

  • August 16, 2022

    • 22 को मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे गृहमंत्री अमित शाह

    भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 अगस्त को भोपाल के दौरे पर रहने वाले हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी। बैठक में नक्सलवाद के साथ आतंरिक सुरक्षा के मुद्दे सहित आतंकी गतिविधियों को लेकर चर्चा की जाएगी। मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक 2020 में छत्तीसगढ़ में आयोजित बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए थे। 22 अगस्त को होने वाली बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। मध्य क्षेत्रीय परिषद के मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ सदस्य है। बैठक में शामिल होने के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। इनके साथ ही दो-दो मंत्री, मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।



    मध्य क्षेत्रीय परिषद का गठन राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिश पर 1956 में किया गया था। इसके तहत सभी राज्यों को छह परिषद में बांटा गया है। इस परिषद का उद्देश्य राज्यों के बीच आपसी समन्वय, आर्थिक और सामाजिक विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा कर केंद्र सरकार से समाधान निकालना परिषद की जिम्मेदारी हैं। बैठक में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की नक्सली समस्या को केंद्र की मदद से नियंत्रित करने को लेकर चर्चा करेंगे। साथ ही क्षेत्र में बढ़ते सायर अपराध, छत्तीसगढ़ गठन के बाद लंबित मामले और उत्तर प्रदेश के साथ संयुक्त केन बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलख्ंड को मिलने वाले पानी के मुद्दे पर चर्चा करेंगा।

    Share:

    अब घर बैठे अपनी गाड़ी कर सकते हैं ट्रांसफर

    Tue Aug 16 , 2022
    वाहन पोर्टल से सभी प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में परिवहन विभाग घर बैठे वाहन ट्रांसफर समेत 14 सेवाएं होंगी ऑनलाइन भोपाल। परिवहन विभाग द्वारा वाहन पोर्टल शुरू करने के बाद अब अन्य सुविधाएं बढ़ाने पर काम चल रहा है। केंद्र सरकार की मंशा के अनुसार जल्द ही पुराने वाहन के मालिकाना ट्रांसफर का काम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved