• img-fluid

    पुलिस की डायल 100 के ड्राइवर ने एयरलाइंस में नौकरी के नाम पर ठगा

  • February 13, 2022

    • नौकरी के नाम पर लिए ढाई लाख रुपए, और भी लोगों को ठगने की आशंका

    इंदौर। पुलिस (Police) की डायल 100 (Dial-100) की आड़ में ड्राइवर नौकरी दिलाने के नाम पर ठग रहा था, अभी एक ठगाए शख्स ने उसकी शिकायत की। ठगाए युवक की शिकायत पर ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आशंका है कि इसने और कई लोगों को ठगा होगा। जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल यह ड्राइवर पुलिस (Police) की गिरफ्त से दूर है। उसकी गिरफ्तार (Arrest) के बाद मालूम चल सकेगा कि उसने और किन-किन लोगों को ठगा है।


    जूनी इंदौर पुलिस ने बताया कि अनुज लोबनिया निवासी नंदबाग की शिकायत पर आयुष शर्मा निवासी महालक्ष्मी नगर (Mahalaxmi Nagar) के खिलाफ कार्रवाई की है। आयुष पुलिस (Police) की डायल 100 का ड्राइवर है। डायल 100 (Dial-100) कर्बला पुलिस चौकी के पास खड़ी रहती है। अनुज वहीं उसे मिला और बातों में उलझाकर इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उससे करीब ढाई लाख रुपए ले लिए। ड्राइवर से कई बार रुपए वापस करने के लिए अनुज संपर्क किया, लेकिन वह हर बार नौकरी दिलाने का लालच देता रहा। बाद में उसने मोबाइल ही बंद कर लिया। आयुष के बारे में पुलिस को आंशका है कि उसने कई लोगों को इस तरह ठगा होगा। वहीं लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि राजेश जैन निवासी स्कीम नंबर 54 कि शिकायत पर पालदा के प्रहलाद पर गबन का केस दर्ज किया गया है। द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि उज्जैन की रहने वाली हंसादेवी ने अपने बड़े बेटे अरुण के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। आरोप है कि उसे उसकी बुआ ने गोद लिया था। बुआ की सम्पत्ति बेचने के बाद उसने मां के नाम का एक प्लाट भी विदुर नगर में धोखे से बेच दिया और वह अब धमकाता है।

    Share:

    माता-पिता शादी समारोह में नहीं ले गए तो 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी

    Sun Feb 13 , 2022
    लाउंज से पार्टी कर लौटे भाई ने फंदे पर लटका देखा शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी भोपाल। बरखेड़ा पठानी में रहने वाले 6वीं कक्षा के एक छात्र ने माता-पिता द्वारा शादी समारोह में नहीं ले जाने से नाराज होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के समय वह घर में अकेला था। फंदे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved