बुरहानपुर। नेपानगर स्थित गुरूद्वारा सटे जैन समाज के शांतिनाथ जैन मंदिर परिसर में एक दिन पहले पांच पुलिसकर्मी पत्ते खेलते हुए नजर आए। बताया जा रहा है कि उनकी ड्युटी लॉएन आर्डर में थी, लेकिन वह यहां जमा होकर पत्ते खेल रहे थे। समाज के लोगों को इसकी जानकारी मिलने पर समाज के डालचंद डागा ने इसकी शिकायत एसपी राहुल कुमार लोढा को दी। उन्होंने कहा मंदिर में ऐसा नहीं होना चाहिए। यह आस्था का केंद्र और अगर पुलिस ही ऐसा करेगी तो हम क्या समझेंगे। वहीं पुलिसकर्मियों के मंदिर परिसर में पत्ते खेलने का वीडियो भी वायरल हो गया। एसपी राहुल कुमार लोढा ने कहा कि शिकायत मिली है साथ ही वीडियो भी आया है। उसकी जांच करा रहे हैं। पहचान कर रहे हैं वीडियो में कौन कौन पुलिसकर्मी हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
कांग्रेस की बैठक में लगी थी पुलिसकर्मियों की ड्युटी
दरअसल जिन पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल हुआ है उनकी ड्यूटी बुधवार को अणुव्रत भवन में कांग्रेस के कार्यक्रम के लिए लॉएन ऑर्डर की दृष्टि से लगाई थी। पास में ही जैन मंदिर है जहां यह पुलिसकर्मी बैठकर पत्ते खेल रहे थे। इसी बीच कुछ लोगों ने उनका वीडियो बना लिया।
पुलिस की बदसलूकी, छीना मोबाइल
सुरक्षा की दृष्टि से आऐ पुलिस जवानों द्वारा मंदीर परिसर में पत्ते खेलना नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। जब पुलिस खुद ही पत्ते खेलेगी तो अपराधियों पर लगाम कैसे लगा पाएंगी। पुलिस जवानों द्वारा जैन मंदीर परिसर में पत्ते खेलते नज़र आये। जिसको लेकर कुछ लोगों ने पत्रकारों को सूचना दी। पत्रकारों को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर वीडियों बनाने लगे। मोबाइल से वीडियों बनते देख पुलिस के जवानों की हालत खस्ता हो गई। उन्होने वीडियों बना रहे पत्रकारों से झूमा झटकी कर मोबाइल छीन लिया। मोबाइल लगातार मांगने पर भी पुलिस ने मोबाइल नही दिया। उल्टा उनसे ही पूछने लगे की कैसे वीडियों बना रहे हो। पुलिस के इस रवेये से तो साफ पता चल रहा है कि पुलिस खुद अपराधियों जैसा काम कर रही है तो जिले में अपराध का स्तर तो जरूर बढे़गा।
इस संबंध में जैन मंदीर समिति अध्यक्ष डालचंद डागा का कहना है कि मुझे जानकारी मिली की मंदीर परिसर में कुछ पुलिसकर्मी अपनी डयूटी छोड़ पत्ते खेल रहे है। तो मै वहां देखने गया तो पुलिस के जवान पत्ते खेल रहे थे। यह पूरी तरह से गलत है। जिसकी शिकायत मैंने पुलिस अधीक्षक को कर दी है।
वहीं बुरहानपुर एसपी राहुल लोढ़ा का कहना है कि पुलिस कर्मियों के पत्ते खेलने की शिकायत मिली है। मामले कि जांच कर कार्रवाई की जायेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved