• img-fluid

    देर रात चाय की Hotel बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर हमला

  • April 04, 2021

    • वारदात के बाद 9 आरोपी गिरफ्तार
    • बदले में पुलिस ने दुकान संचालक के घर में घुसकर मासूम बच्ची और महिलाओं को धुना

    भोपाल। काजीकैंप (Kazicamp) में बीती देर रात खुली चाय की दुकान (Shope) को बंद (Close) कराने पहुंची पुलिसपार्टी (Police Party) पर दुकान संचालक (Shop Operator) व उसके रिश्तेदारों और साथियों ने हमला कर दिया। आरोप है कि एक बड़े अधिकारी पर खौलती हुई चाय डालकर जलाने का प्रयास किया गया। अन्य पुलिसकर्मियों को लात-घंसे और लाठी डंडो से धुन दिया गया। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। बाद में पुलिस (Police) अधिक संख्या में आरोपी चाय वाले के घर पहुंची, वहां एक मासूम बच्ची, अधेड़ महिला सहित एक अन्य महिला को बेरहमी से पीटा गया। आरोपी के घर में जमकर तोड़-फोड़ के आरोप भी पुलिस पर लगे हैं। पुलिस (Police) पिटाई से बच्ची के पांव में गंभीर चोट आई है। वहीं दो महिलाओं के गले और पीठ में पुलिस की ज्यादती के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। इधर पुलिस (Police) ने हमलवरों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और शासकीय आदेश के उल्लघंन का प्रकरण दर्ज किया है। नौ आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।
    जानकारी के अनुसार काजीकैंप पर अल मदीना नाम से चाय की दुकान है। जिसका संचालन जहीर खान नाम का व्यक्ति करता है। उक्त दुकान देर रात तक खुली रहती है। कोरोना गाइड लाइन के तहत इन दिनों रात नौ बजे मार्किट बंद कराए जा रहे हैं। बावजूद इसके दुकान देर रात तक खुलती है। जिसकी शिकायत लगातार पुलिस तक पहुंच रही थीं। सूचना के बाद में बीती रात पुलिस टीम दुकान बंद कराने पहुंची थी। टीम के साथ एक पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। पुलिस को दुकान में घुसता देख दुकान संचालक व उसके रिश्तेदार और साथी भड़क गए। सभी ने पहले तो पुलिस पर हमला किया बाद में एक पुलिस अधिकारी पर खौलती हुई चाय फैंककर उन्हें जलाने का प्रयास किया। हंगामा देख मौके पर भारी भीड़ एकत्र होने लगी। जान बचाने के लिए पुलिस को मौके से भागना पड़ा। हमले में तीन पुलिसकर्मी गंभीर घायल हुए हैं। बाद में पुलिस अधिक संख्या में आरोपियों की तलाश में काजीकैंप पहुंची। तब तक सभी हमलावर फरार हो चुके थे। आरोप है कि आरोपियों की तलाश में पुलिस दुकान संचालक जहीर के घर में घुसी। वहां महिलाएं बच्चे जो भी नजर आया उसके साथ जमकर मारपीट की गई।

    मासूम को किया लहूलुहान
    पुलिस टीम पर हमले के बाद बौखलाई पुलिस ने आरोपी पक्ष के बच्चों तक को नहीं छोड़ा। 12 साल की एक बच्ची के साथ डंडो से जमकर मारपीट की गई। बच्ची के पांव में गंभीर चोट आई हैं। वहीं एक अधेड़ महिला व अन्य एक महिला को भी पुलिस ने सिर और गले तथा पीठ पर डंडो से जमकर वार किए। जिससे दोनों महिलाएं जख्मी हुई हैं। महिलाओं के मोहल्ले वालों ने पुलिस पर बरबर्ता करने के आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं पुलिस पर घर में तोड़-फोड़ करने के आरोप भी लग रहे हैं।

    इनके खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
    हनुमानगंज पुलिस ने फरियादी एएसआई अरविंद जाट की शिकायत पर जहीर, शेफ, अदनान, रमजानी, इमरान, दानिश, समीर,इमरान खान, साजिद, सलमान, शाहवेज, अय्युब, कल्लू, नुसरत, उजमा और शाहनूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नौ आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है।

    इनका कहना है
    काजीकैंप पर रात्रि 10:45 बजे जहीर मौलाना की दुकान अल मदीना टी स्टाल के खुले होने की सूचना मिली थी। शिकायत मिलने पर काजीकैंप ड्यूटी में मौजूद उपनिरीक्षक संजय दुबे सहायक उप निरीक्षक अरविंद जाट व प्रधान आरक्षक लोकेश जोशी मौके पर गए। जहीर की दुकान में जहीर व जहीर के लड़के शाहवेज और सलमान तथा कुछ ग्राहकों ने चाय के गिलास पुलिस के ऊपर मारे और गरम चाय सहायक उप निरीक्षक अरविंद जाट के ऊपर डाल दी। पुलिस वालों के साथ धक्का-मुक्की कर दुकान अंदर से बंद कर ली और जहीर और जहीर के दोनों लड़के और घर की महिलाओं ने ऊपर छत से ईट पत्थर इन पुलिस वालों के ऊपर फेंक कर मारी जिससे पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
    महेंद्र सिंह ठाकुर, टीआई हनुमान गंज

    Share:

    Australian women's cricket team ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

    Sun Apr 4 , 2021
    माउंट माउंगानुई। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम (Australian women’s cricket team) ने पहले एकदिवसीय मुकाबले (first ODI) में न्यूजीलैंड (New Zealand ) को यहां बे ओवल मैदान पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले में छह विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved