img-fluid

कोचिंग की छात्रा से पुलिसकर्मी ने किया रेप, प्रेग्नेंट हुई तो अस्पताल पहुंचाकर हो गया फरार

November 02, 2023

जयपुर: जयपुर में शादीशुदा पुलिस कांस्टेबल द्वारा कोचिंग में पढ़ने वाली छात्रा के साथ रेप करने का मामला सामने आया है. पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिसकर्मी पहले युवती को होटल में लेकर गया और फिर उसका रेप किया. इस दौरान उसका न्यूड वीडियो भी बनाया और ब्लैकमेल करता रहा. जब लड़की की हालत खराब हुई तो उसे अस्पताल में भर्ती करवाकर वहां से फरार हो गया. पीड़िता ने शिप्रा पथ थाने में पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

पुलिस के मुताबिक, 21 साल की युवती किराए का मकान लेकर सांगानेर में रहती थी और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती थी. वह कोचिंग के साथ-साथ मानसरोवर में मौजूद शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस करती थी. वो मॉर्निंग वॉक करने के बाद रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर रोज चाय-नाश्ते के लिए जाती थी. वहीं पर एक बुलेट सवार कांस्टेबल उसका पीछा करता था और लड़की से दोस्ती करना चाहता था.

कुछ दिन गुजरे तो दोनों में बातचीत शुरू हुई. युवक ने कहा कि वो पुलिस में है और शिप्रा पथ थाने में काम करता है. बातचीत बढ़ी तो दोनों ने एक दूसरे से फोन नंबर लिए और अब फोन पर बात शुरू हो चुकी थी. एक दिन मॉर्निंग वॉक के समय कपिल कसाना बुलेट लेकर पहुंच गया और लड़की से कहा कि मेरी गाड़ी पर बैठो, मैं चाय पिला कर तुम्हें वापस छोड़ दूंगा. दो घंटे बाद लड़की को वापस छोड़कर चला गया और शादी का झांसा देना भी शुरू कर दिया.

5 फरवरी 2022 को कपिल लड़की के कमरे के सामने पहुंचा और उसे कॉल करने लगा. उसने कहा कि मेरी बहन आई हुई है, उसको लेकर आना है, तुम मेरे साथ चल चलो, मैं तुम्हें वापस छोड़ दूंगा. लड़की उसकी बातों में आ गई और उसके साथ बाइक पर बैठकर चली गई, लेकिन लड़का उसे बहन के पास ना ले जाकर होटल देवांश में ले गया और कहा कि मेरी बहन इसी होटल के अंदर रुकी हुई है.


इस दौरान मिली-भगत से होटल में कपिल ने कमरा भी ले लिया और जबरन लड़की को होटल के अंदर ले जाकर रेप किया. इतना ही नहीं, कांस्टेबल ने लड़की को कहा कि उसकी पुलिस और राजनीति में अच्छी पहचान है. वो नौकरी भी दिलवा देगा. इसके बाद युवक ने रेप किया और जब लड़की के पेट में दर्द होने लगा तो आरोपी उसे महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती करवाकर वहां से फरार हो गया. उसने अपने मोबाइल को भी स्विच ऑफ कर लिया.

जांच के अंदर कॉम्प्लिकेशन होने से लड़की डिप्रेशन में आ गई. 27 जून 2022 को जगतपुरा के जेएनयू हॉस्पिटल में ऑपरेशन करवाया. कुछ दिन बाद आरोपी फिर जयपुर आया और युवती के साथ मारपीट करके फिर से बलात्कार किया. लड़की प्रेग्नेंट हो गई, लेकिन कपिल ने शादी से इनकार कर दिया.

5 सितंबर 2022 को कपिल अपनी बहन को लेकर उसके कमरे पर पहुंच गया और कहा कि वो कुछ दिन उसके साथ ही रुकेगी. युवती और कपिल की बहन की आपस में बातचीत हुई तो कपिल की बहन ने कहा कि वह उसी से शादी करना चाहता है लेकिन जब लड़की 2 महीने से प्रेग्नेंट थी और लड़के ने उसको जबरन टैबलेट देकर अबॉर्शन करवा दिया और शादी करने के लिए साफ इनकार कर दिया. साथ ही लड़की को धमकाया और कहा कि पुलिस वाले भी मेरे से डरते हैं.

युवक ने अपने आपको कांस्टेबल बताकर कहा कि अब तो वो एंटी करप्शन ब्यूरो में कांस्टेबल बन गया है. वो लगातार 6 महीने तक लड़की को सांगानेर स्थित एक मकान में रखा, मारपीट करता रहा और लगातार उसका रेप करता रहा. जब लड़की की तबीयत खराब हुई तो 30 सितंबर 2023 से 5 अक्टूबर 2023 तक उसके साथ ही रहा. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया और फरार हो गया. जब लड़की ने बात करने की कोशिश की तो किसी महिला ने फोन उठाया, तब लड़की को पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. उसके बाद युवती ने पूरे मामले की रिपोर्ट शिप्रा पथ थाने में दर्ज करवाई.

Share:

IND vs SL Live Score: टीम इंडिया ने श्रीलंका को 358 रन का लक्ष्य दिया, श्रेयस-विराट-शुभमन ने खेली बेहतरीन पारी

Thu Nov 2 , 2023
मुंबई: भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka) के बीच विश्व कप (World Cup) 2023 का 33वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेला जाएगा. इस मुकाबले में उतरने वाली भारतीय टीम की नजर सेमीफाइनल (semi final) के टिकट पर होगी. अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved