सिरोंज। खबर के बाद एसडीओ ,टीआई और पुलिस बल ने शराब दुकान के बाहर बैठकर शराब पीने वाले शराबियों को रात में खदेडऩे का काम किया तो उनमें हड़कंप मच गया। दिन में उसी तरह की स्थिति फिर से बन गई। शहर में खुलेआम सीएम के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है प्रतिबंध के बाद भी शराब दुकानें के बाहर एवं खुलेआम सड़कों पर बीच बैठकर शराबियों के द्वारा शराब पीकर हंगामा किया जा रहा है ।कई तो मुख्य सड़कों पर शराब पीकर गदर भी लगाते हैं । दिन भर विवाद की स्थिति भी निर्मित होती है। हैरानी की बात है सीएम के गृह जिले में ही इस तरह से नियमों की अनदेखी हो रही है तो अन्य जगह क्या हालात होंगे इस बात का अंदाजा भी आसानी लगाया जा सकता है । इस खबर को हमारे संवाददाता öारा प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया था इसके बाद पुलिस प्रशासन ने तो अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए शुक्रवार की रात्रि में शराब दुकान के बाहर बैठकर शराब पी रहे शराबियों को खदेडऩे का काम किया ।
आबकारी विभाग के जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान – मुख्य रूप से इन पर कार्रवाई करने का अधिकार आबकरी विभाग के पास संबंधित विभाग के अधिकारी अभी भी कार्रवाई करने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं । इनके द्वारा खुलेआम सीएम के आदेशों को मजाक बनवाया जा रहा है अधिकांश शराब दुकानों के बाहर बैठकर शराब पी रहे हैं सड़कों पर खुलेआम शराब पीने का काम किस तरह के हर दिन मामले सामने आ रहे हैं। फिर भी अधिकारी तो किसी भी तरह की कार्रवाई करने नहीं आ रहे हैं इस बात से लगा सकता है कि विभाग के अधिकारी सीएम के निर्देशों को हल्के में लेते हैं उन्हें किसी की कोई चिंता नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved