img-fluid

पुलिस इस शहर में गश्त के लिए इस्तेमाल करेगी इलेक्ट्रिक होवरबोर्ड, जानें इसकी खासियत

September 02, 2023

नई दिल्ली। तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) शहर की पुलिस (Police) ने व्यस्त सड़कों और संकरी गलियों में गश्त करने के लिए इलेक्ट्रिक होवरबोर्ड (Electric Hoverboard ) का इस्तेमाल शुरू किया है। पहले चरण में भीड़ नियंत्रण और ओवरऑल निगरानी के लिए विभाग 4 होवरबोर्ड का इस्तेमाल करेगा।

अभी यहां होगा इस्तेमाल
बाद के चरण में सिटी पुलिस ऐसे 10 और होवरबोर्ड को शामिल करेगी। नगर आयुक्त सी एच नागराजू ने कहा कि होवरबोर्ड का इस्तेमाल पहले ओणम सप्ताह समारोह के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम उन क्षेत्रों में होवरबोर्ड का इस्तेमाल करेंगे जहां पैदल यात्रियों की आवाजाही ज्यादा है। मनावीयम विधि, चालाई बाजार और पूर्वी किला जैसे क्षेत्र वे स्थान हैं जिन्हें हमने होवरबोर्ड तैनात करने के लिए चुना है।”


क्या होता है होवरबोर्ड
होवरबोर्ड में दो पहिये, एक हैंडल और पुलिस के खड़े होने के लिए एक प्लेटफॉर्म शामिल है। उपकरण में एक सेल्फ-बैलेंसिंग फीचर्स (Self-Balancing Features) होता है। इसकी खासियत यह है कि पुलिस पतली गलियों में भी इसका इस्तेमाल कर सकेगी।

क्या हैं इसके फायदे
पुलिस आयुक्त (police Commissioner) ने कहा कि होवरबोर्ड उन क्षेत्रों में बेहद उपयोगी होंगे जहां विभाग के दोपहिया और चार पहिया वाहन नहीं पहुंच पाते हैं। पुलिस ने बल के आधुनिकीकरण के हिस्से के रूप में होवरबोर्ड पेश करने का फैसला लिया। पायलट प्रोजेक्ट पिछले साल कोच्चि में सफलतापूर्वक लागू किया गया था।

Share:

  • Asia Cup में आज भारत-पाकिस्तान आमने-सामने, इस चैनल पर होगा महामुकाबले का प्रसारण

    Sat Sep 2 , 2023
    पल्लेकल। एशिया कप (asia cup) का शानदार आगाज हो चुका है। इस साल यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट (Tournament ODI Format) में खेला जा रहा है। आगामी वनडे विश्व कप को देखते हुए इस टूर्नामेंट को वनडे फॉर्मेट में रखा गया है। आज यानी शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved