img-fluid

नशे का कारोबार ध्वस्त करने पुलिस शुरू करेगी ऑपरेशन अंकुश, जारी होगा नार्को हैल्पलाइन नंबर

April 08, 2023

  • आमजन नशे के सौदागरों की दे सकेंगे सूचना, पहचान को रखा जाएगा गुप्त

भोपाल। नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ भोपाल पुलिस ऑपरेशन अंकुश शुरू करने जा रही है। इसका मकसद यही है कि नशे के कारोबार को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके। पुलिस ने इसके लिए नार्को हेल्पलाइन नंबर भी बनाया है। जिसे अगले सप्ताह तक जारी किया जाएगा। इसे क्राइम ब्रांच के माध्यम से संचालित किया जाएगा। इस हैल्प लाइन नंबर पर आमजन अपने गली मोहल्ले में होने वाली मादक पदार्थ की तस्करी की जानकारी दे सकेंगे। सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि आपरेशन अंकुश के संबंध में बैठक लेकर तमाम अधिकारियों को नशा खोरी के कारेाबार से जुड़े तस्करों के खिलाफ स त कार्रवाई के निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ कार्रवाई करना पहली प्राथमिकता है। जल्द सभी थाना प्रभारियों को भी इस संबंध में निर्देश दिए जाएंगे। अगले सप्ताह तक इस ऑपरेशन की शुरुआत किए जाने की तैयारी है। इसकी लॉन्चिंग के साथ ही नार्को हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। इसे मु य रूप से क्राइम ब्रांच भोपाल के माध्यम से संचालित किया जाएगा। इस ऑपरेशन के तहत नशे के दुष्परिणाम एवं इसके कारण होने वाले अपराधों पर अंकु श लगाने के लिए एवं नशे की खरीदी-बिक्री के जाल को ध्वस्त करने में आमजन का सहयोग प्राप्त होगा।

मोबाइल नंबर पर दी जा सकेगी सूचना
पुलिस का नार्को हेल्पलाइन नंबर- 704910….हो सकता है। इस नंबर पर आम जनता द्वारा अवैध रूप से नशे की किसी भी प्रकार की गतिविधियों की सूचना भोपाल पुलिस को दी जा सकती है। सूचनाकर्ता का नाम व पहचान गोपनीय रखा जाएगा। उक्त हेल्पलाइन नंबर चौबीस घंटे सातों दिन सेवा में रहेगा, जिसके माध्यम से आम जनता नशे करने वाली चीजों की खरीदी-बिक्री एवं इससे संबंधित सूचनाएं किसी भी वक्त पुलिस तक पहुंच सकती है। पुलिस जनता से भी अपील करेगी कि वे इस अभियान में साथ दें ताकि भोपाल से नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म किया जा सके।


स्कूल कॉलेजों में चलेगा जागरुक्ता अभियान
ऑपरेशन अंकुश के साथ ही पुलिस स्कूली और कॉलेज छात्रों को नशे से दूर रहने जागरुक्ता अ िायान चलाएगी। इस अभियान के तहत शहर के प्रमुख कॉलेज और स्कूलों में नशे के खिलाफ जंग जैसे टाइटलों पर सेमीनार आयोजित किए जाऐंगे। साथ ही छात्रों से भी मादक पदार्थों की तस्करी व खरीदी करने वालों की सूचनाएं पुलिस तक पहुंचाकर पुलिस का सहयोग करने की अपील की जाएगी।

पुनर्वास केंद्र का दौरा करेगी पुलिस
ऑपरेशन अंकुश के दौरान भोपाल पुलिस पुनर्वास केंद्र का दौरा करेगी, ताकि उन युवाओं से बातचीत की जा सके, जिसका इलाज चल रहा है, उन्हें समाज में एक स मानित जीवन जीने के लिए नशा छोडऩे के लिए प्रेरित किया जा सके। पुलिस आमने-सामने की बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाएगी और उन्हें मु यधारा में लौटने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

Share:

केंद्र के समान महंगाई भत्ता को लेकर कर्मचारी लामबंद

Sat Apr 8 , 2023
केंद्रीय सेवानिवृत्त कर्मचारियों के डीआर में 4 प्रतिशत की वृद्धि प्रदेश में 5 प्रतिशत मिल रहा कम, सीएस को लिखा पत्र भोपाल। केंद्रीय सेवानिवृत्त कर्मचारियों के महंगाई राहत में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी के आदेश के बाद प्रदेश के कर्मचारी लामबंद होने लगे हैं। वे भी केंद्र के समान महंगाई भत्ता मांगने लगे हैं। गौरतलब है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved