img-fluid

थानों में भंगार हो रहे सैकड़ों वाहनों को अब बेचेगी पुलिस..

June 15, 2023

  • वर्षों से खराब हो रहे वाहनों से अब मिलेगी उज्जैन के थानों को मुक्ति-हत्या, लूट, अपहरण, एक्सीडेंट जैसे अपराधों में जब्त थे

उज्जैन। शहर के थानों में प्रवेश करते ही बाहर खुले परिसर में कई दोपहिया वाहन और कार रखे हुई हैं। कई वाहन भंगार हो चुके हैं जिसे लेकर अग्रिबाण ने खबर प्रकाशित की थी और अब बिक्री के आदेश आ गए हैं। उज्जैन के शहर और जिले के थानों में विभिन्न गंभीर अपराधों में जब्त वाहनों का ढेर लग चुका है। यह वाहन कई समय से थानों में रखें हैं लेकिन अब इन कबाड़ हो चुके वाहनों से थानों पर से हटा कर नीलामी का समय आ गया है। विभिन्न अपराधों में दर्ज जैसे हत्या, लूट, राहजनी, अपहरण या चोरी में जप्त वाहनों के निराकरण के लिए उज्जैन पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय के आदेश पर डेढ़ माह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत उज्जैन शहर और थानों में रखें वाहनों के निराकरण के संबंध में थाने के पुलिसकर्मियों को नियुक्त किया गया है। हर वाहन की अपराध अनुसार लिस्ट बनाई गई है। चोरी से संबंधित वाहन अगर फरियादी लेने नहीं पहुंचा तो प्रयास किया जा रहा है कि वह थाने आकर निराकरण करे।



हत्या से संबंधित जिस व्यक्ति की हत्या हुई है अगर उसका वाहन जब्त हुआ है तो परिवार के व्यक्ति से बात की जा रही है और थाने की पुलिस संबंधित रति के घर पहुंच कर बात कर रही है। इसी तरह अन्य अपराधों में जानकारी निकालने के बाद जो वाहन बचेंगे। उनकी लिस्ट बनाकर उज्जैन पुलिस अधिकारियों को सौंपी जाएगी और फिर मुख्यालय के आदेश पर इन वाहनों की नीलामी की कार्रवाई की जाएगी। उज्जैन पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी आदेश के तहत उज्जैन शहर एवं जिले के सभी थाने को निर्देशित किया गया है कि थानों में विभिन्न अपराधों में दर्ज वाहनों के निराकरण के लिए दिनांक 1 जून से 15 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सभी जानकारी एकत्रित कर कार्यालय को सौंपी जाए। इस अभियान के तहत थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत जप्त मादक पदार्थों में धारा 52-ए के तहत मादक पदार्थ की कार्रवाई पूर्ण हो गई हो उन फाइलों का भी निराकरण करने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस थानों में जप्त इन मादक पदार्थों को नष्ट करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

Share:

हाल-ए-नेताजी ... 30 साल की विधायकी के बाद भी पारस जैन थके नहीं..घुटनों का ऑपरेशन करा लिया..कश्मीर की वादियों में घूम लिया, और फिर चुनाव की तैयारी..

Thu Jun 15 , 2023
(शैलेन्द्र कुल्मी) उज्जैन उत्तर के लोकप्रिय विधायक पारस जैन ने पहला चुनाव 1993 में लड़ा था और जीते थे, इस बीच एक चुनाव हारे और 30 सालों से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं, 10 साल पहले उन्होंने कहा था कि मेरा आखिरी चुनाव है लेकिन इस बार तो हमें कुछ ज्यादा ही जोश दिखाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved