img-fluid

नौकरी के लिए बाहर जाने वाली लड़कियों की कुंडली रखेगी पुलिस

January 12, 2021

  • मुख्यमंत्री ने कहा लापता बच्चियों की तलाश में तेजी लाएं

भोपाल। प्रदेश में लापता बच्चियों को खोजने के लिए सरकार ने विशेष प्रयास शुरू कर दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विशेष बैठक में अफसरेां से कहा कि जो बच्चियां अभी लापता हैं, उन्हें खोजने में तेजी लाईजाए। साथ ही कहा कि काम के सिलसिले में जिले से बाहर जाने वाली लड़कियों की पुरी जानकारी रखी जानी चाहिए। पुलिस इसके लिए नया सिस्टम तैयार करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियों का गायब होना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि गुम हुई बेटियों को लाना, प्राथमिकता हो। मुख्यमंत्री ने कहा ऐसा सिस्टम बनाएं कि जिले से कार्य, रोजगार आदि के लिए बाहर जाने वाली बेटी का पूरा रिकार्ड हो, जिससे वे शिकायत कर सकें। तभी इसे रोक पाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी व्यवस्था हो कि कार्य के लिए जिले से बाहर जाने पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हो। चौहान ने कहा कि गायब बच्चों में बेटों की तुलना में बेटियों की संख्या दोगुनी होने से स्पष्ट संकेत है कि बेटियों का गायब होना सामान्य नहीं है। मुख्यमंत्री ने विभिन्न तरह की हेल्पलाइन को एक करने के लिए भी प्रस्ताव बनाने को कहा। अभी प्रदेश में उमंग एप और हेल्पलाइन 1090 है। भारत सरकार का हेल्प लाइन नंबर 1098 है।

घर वालों को बिना बताए भाग जाती है लड़कियां: डीजीपी
पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने बताया कि बालिकाओं या युवतियों के गायब होने के पीछे के नगरीय क्षेत्रों के प्रमुख कारणों में उनका बिना बताये घर से जाना या नाराज होकर भागना और बिना बताए प्रेमी के साथ भागना शामिल है। ग्रामीण क्षेत्र से मजदूरी के नाम पर पलायन होता है। इसमें श्रम विभाग की कार्यवाही आवश्यक होगी। इसका रिकार्ड रखा जाये कि कांट्रेक्टर उन्हें कहाँ और किस कार्य से ले जा रहे हैं।

Share:

सुनी सुनाई: मंगलवार 12 जनवरी 2021

Tue Jan 12 , 2021
दहशत में आईएएस मप्र के 2 रिटायर और 4 मौजूदा वरिष्ठ आईएएस आजकल दहशत की जिंदगी जी रहे हैं। कब ईडी की टीम इनके घर धमक जाए या ईडी का नोटिस इनके घर पहुंच जाए इसकी आशंका में इन्हें नींद नहीं आ रही। प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव गोपाल रेड्डी से ईडी ने पूछताछ की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved