गुना। कलेकट्रेट सभाकक्ष में आज जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, संयुक्त कलेक्टर श्रीमति सोनम जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुना वीरेन्द्र बघेल सहित जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक में आगामी तीन माह में आने वाले त्यौहार 18 फरवरी को महाशिवरात्रि, 08 मार्च को होली, 13 मार्च को रंगपंचमी, 22 मार्च को गुडीपड़वा, 23 मार्च को चैतीचांद, 30 मार्च को रामनवमी तथा 04 अप्रैल को महावीर जयंती, 07 अप्रैल को गुड फ्राईडे, 14 अप्रैल को बैसाखी पर्व, 22 अप्रैल को ईदउलफितर आदि त्यौहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी दल एवं समुदाय के लोग उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि गुना में हमेशा सभी त्यौहार आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्णं ढंग से मनाये जाते हैं। बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा अन्य मुद्दे, यातायात व्यवस्था सुदृढ करने एवं डीजे रात्रि 10 बजे के बाद न बजाये जाने के संबंध में सुझाव आये। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सभी सुझावों पर भी नियमानुसार समाधान निकालने का आश्वासन दिया गया। बैठक के अंत में सभी सदस्यों का आभार प्रदर्शन किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved