• img-fluid

    भूमाफियाओं की कुंडली पुलिस देगी ईडी को, मद्दा से की शुरुआत

  • May 05, 2023

    इंदौर। भूमाफियाओं (land mafia) की संपत्ति अटैच (property attached) हो सके इसके लिए पुलिस (police) अब कुछ भूमाफियाओं की कुंडली (horoscope) तैयार कर ईडी (ED) को सांैपने की तैयारी कर रही है। इस कड़ी में भूमाफिया दीपक मद्दा (Deepak Madda)  की पूरी फाइल पुलिस ने ईडी को सौंप दी है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) केस दर्ज कर उसकी प्रॉपर्टी अटैच कर सकती है।


    शहर में जमीन के जादूगरों की कोई कमी नहीं है। हर जनसुनवाई (public hearing) में पुलिस के पास पहुंचने वाली 60 प्रतिशत शिकायतें जमीन से जुड़ी होती हैं। इनमें भी शहर में आधा दर्जन भूमाफिया हैं, जिन्होंने संस्था की जमीनों में बड़े खेल किए हैं। उनके खिलाफ शहर के थानों में कई केस दर्ज हैं, लेकिन फिर भी वे जमानत लेकर घूम रहे हैं। इसके चलते अब शहर पुलिस उनकी कुंडली तैयार कर रही है। कुछ दिन पहले पुलिस ने भूमाफिया दीपक मद्दा को गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ खजराना और एमआईजी थाने में जमीन धोखाधड़ी के पांच केस दर्ज थे, जबकि पहले शहर में चली मुहिम में भी उसके खिलाफ केस दर्ज हुए थे, लेकिन वह जमानत ले लेता था। पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने बताया कि मद्दा के केस से लेकर उसकी प्रॉपर्टी और बैंक खातों की जो जानकारी पुलिस के पास थी वह ईडी को सांैप दी है। उसने पांच करोड़ की जमीन में खेल किया है। आमतौर पर ईडी पुलिस या सीबीआई में दर्ज केस को आधार बनाकर अपने यहां मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करता है, जो काले धन को सफेद करते हंै। पुलिस का मानना है कि इस मामले में भी ईडी मद्दा के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी प्रॉपर्टी अटैच कर सकता है। वहीं पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कुछ और भूमाफियाओं की कुंडली तैयार की जा रही है।

    Share:

    मिल एरिया की ड्रेनेज लाइन बदलेगी

    Fri May 5 , 2023
    11 माह तक खुदेगी सडक़ें इंदौर (Indore)। अनूप टॉकिज (Anoop Talkies) से आईटीआई चौराहे (ITI Chauraha) तक ड्रेनेज की मेन लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण अब उसे 7 करोड़ की लागत से बदलने का कार्य आने वाले दिनों में शुरू किया जाएगा। दर्जनों कॉलोनियों की ड्रेनेज परेशानी दूर होगी, लेकिन वहीं सडक़ खुदाई के कारण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved