उज्जैन । दो दिन पहले दबी कुचली हत्या की हुई दो लाशें माकड़ोन के समीप मिली थी जिनकी शिनाख्त नहीं हुई है और अब 10 हजार रुपए की घोषणा की गई है। पुलिस का कहना है कि पहले पहचान हो जाए इसके बाद ही जाँच आगे बढ़ेगी। माकड़ोन के समीप ग्राम के बड़ले के पास एक महिला और लड़की की सिर कुचली लाश पड़ी मिली। पुलिस मौके पर पहुँची तथा बताया कि दोनों की सिर कुचल कर हत्या की गई है ताकि उनकी पहचान न हो सके। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है तथा घटना स्थल पर एएसपी सहित एफएसएल पार्टी भी पहुँच गई थी। एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि माकड़ोन के समीप ग्राम बेरछी में बड़ले के समीप एक अधेड़ महिला और कुछ दूरी पर लड़की की लाश मिली थी।
चौकीदार घनश्याम ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुँची तो पाया कि महिला और लड़की की लाश कुछ दूरी पर खून से सनी पड़ी हुई थी और दोनों के सिर को पत्थर से कुचलकर मारा गया है। इधर जानकारी लगने के बाद एफएसएल पार्टी भी मौके पर आ गई थी। दोपहर में एसपी भी मौके पर आ गए थे। इधर पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर उनकी पहचान के लिए आसपास के गाँव वालों को बुलाया लेकिन किसी ने भी दोनों को नहीं पहचाना। पुलिस ने बताया कि संभवत: दोनों को कहीं और से यहाँ लाया गया तथा पत्थरों से हमला कर उनकी हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए चेहरों को कुचला गया है। एक साथ दो लाशें पड़ी मिलने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी और बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए थे। दोपहर तक दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved