img-fluid

कंजर गिरोह की नाकाबंदी करेगी पुलिस, प्लान तैयार

June 15, 2023

रोजाना शहर से चोरी हो रही हैं एक दर्जन से अधिक गाडिय़ां 

इंदौर। वाहन चोरी इंदौर पुलिस (Indore Police) के लिए सिरदर्द बन गई है। रोजाना एक दर्जन से अधिक वाहन चोरी हो रहे हैं। इसका प्रमुख कारण देवास का कंजर गिरोह है। अब उसकी नाकाबंदी के लिए क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने प्लान तैयार किया है, ताकि उनको पकड़ा जा सके और वाहन चोरी पर अंकुश लगे। 


बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर (Police Commissioner Makrand Deuskar) एक प्लान तैयार करवा रहे हैं। प्लान डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल (DCP Crime Nimish Aggarwal) ने बना लिया है। इसके तहत अब पुलिस देवास के कंजर गिरोह की निगरानी के साथ उनके आने-जाने के रास्तों पर नाकाबंदी करेगी। बताते हैं कि चार रास्तों से ये शहर में आते हैं और वाहन चुराकर ले जाते हैं। इनकी टोली या तो रात में निकलती है या फिर सुबह पांच बजे देवास से दो बाइक पर पांच से छह लोग इंदौर आते हैं और चार गाडिय़ां चुराकर ले जाते हैं। पुलिस को शहर के दर्जनों स्थानों पर वाहन चोरी के फुटेज मिले हैं, जिनमें आरोपी भी कैद हुए हंै। उन पर पुलिस ने इनाम रखा है तो कई के पोस्टर भी थानों में लगाए, लेकिन इसका कोई असर नहीं दिखाई दिया। अब इनके आने-जाने के रास्तों पर नाकाबंदी करने की योजना है, ताकि या तो ये शहर में प्रवेश न कर पाएं या फिर पकड़े जाएं। बताते हैं कि वाहन चोर सबसे अधिक भागने के लिए कनाडिय़ा थाना क्षेत्र से देवास जिले में प्रवेश करते हैं। इस पर खास निगरानी रखी जाएगी। वहीं एबी रोड से देवास, बायपास से देवास, इसके अलावा धार रोड पर नजर रखी जाएगी। कुछ रास्तों पर कैमरे भी लगाने की योजना है।

तीन हजार वाहन हर साल हो रहे चोरी

शहर में पहले रोजाना 7-8 वाहन चोरी होते थे, लेकिन अब यह आंकड़ा एक दर्जन से अधिक हो गया है। पिछले साल शहर से तीन हजार से अधिक वाहन चोरी हुए थे। इसके पीछे कंजरों के अलावा धार-टांडा के गिरोह भी हाथ है। इनके यहां पुलिस कई बार छापे मारकर इंदौर से चुराए वाहन जब्त कर चुकी है। प्लान में लगातार छापे की भी रणनीति बनाई गई है।

Share:

बृजभूषण सिंह के खिलाफ 25 लोगों ने दी गवाही, सबूत के तौर पर सिर्फ फोटो, नहीं मिली वीडियो

Thu Jun 15 , 2023
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 25 लोगों ने गवाही दी है। इनमें पीड़ित पहलवान, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया, एक पहलवान की दो बहनें, कोच, रेफरी और रोहतक स्थित महावीर अखाड़े के लोग शामिल हैं। महावीर अखाड़े के सभी लोगों ने बृजभूषण के खिलाफ बयान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved