इन्दौर। बाणगंगा क्षेत्र में एक विवाद में पहुंची पुलिस टीम से विवाद करने वालों ने झूमाझटकी की और पुलिस को अपशब्द कहते हुए पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिससे गाड़ी के कांच फूट गए। इस मामले में पिता-पुत्र पर कार्रवाई गई है।
बाणगंगा थाने में सहायक उपनिरीक्षक दिनेश त्रिपाठी की शिकायत पर विकास और मेहरबान निवासी शिवकंठनगर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
त्रिपाठी का कहना है कि वह होटलों और लॉज की चेकिंग के लिए टीम के साथ निकले थे, तभी सूचना मिली कि शिवकंठ नगर में कुछ लोग झगड़ रहे हैं तो पुलिस टीम वहां पहुंची। पुलिस को देख सभी इधर-उधर भागने लगे। एक व्यक्ति को पकड़ा तो उसे छुड़ाने के लिए मेहरबान और उसका पुत्र विकास आ गया और भीड़ इकट्ठा की एवं पुलिस बल से झूमाझटकी कर गाड़ी पर पथराव कर दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved