नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की मांग पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा की पुलिस हिरासत 14 जून तक बढ़ा दी गई है. उस पर जेल में रहकर क्राइम सिंडीकेट चलाने का आरोप लगता रहा है. लॉरेंस बिश्नोई को रविवार को साकेत कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने पुलिस की मांग को मानते हुए 4 दिन के लिए हिरासत बढ़ा दी. फिलहाल बिश्नोई और नेहरा दोनों क्राइम ब्रांच की कस्टडी में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है. इस दौरान अहम जानकारियां भी सामने आई हैं.
क्राइम ब्रांच के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा ने खुलासा किया है कि दिल्ली से फरार हुआ लंदन में बैठा गैंगस्टर कपिल उर्फ नंदू और अमेरिका में बैठा बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई क्राइम सिंडिकेट चला रहे हैं. पूरे भारत में फायरिंग करवा कर रंगदारी की मांग करते हुए वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. इसी संबंध में दिल्ली पुलिस ने बिश्नोई और नेहरा से पूछताछ के बाद एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली में बीजेपी नेता की हत्या में शामिल था. उससे पूछताछ के बाद कुछ लीड मिली है. वहीं दिल्ली की साकेत कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई को फिर से 4 दिन की पुलिस कस्टडी पर भेज दिया, जिसके चलते ही उससे मामले को लेकर आगे पूछताछ की जाएगी.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर दिल्ली जेल प्रशासन अपना दामन बचाना चाहता है. दिल्ली जेल प्रशासन ने कोर्ट में एप्लीकेशन लगाकर कहा कि लॉरेंस बिश्नोई को मंडोली जेल न भेजकर सीधा पंजाब की बठिंडा जेल भेजा जाए. जेल प्रशासन ने अपनी एप्लीकेशन में कहा कि लॉरेंस बिश्नोई को भटिंडा जेल से ही पहले NIA ने रिमांड पर लिया और उसके बाद गुजरात पुलिस ने और अब दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने कस्टडी में लिया हुआ है. लिहाजा जिस जेल से एजेंसियों ने बिश्नोई को कस्टडी में लिया था सीधा उसी जेल में भेजा जाए न कि दिल्ली की जेल में.
जेल प्रशासन ने कहा दिल्ली की मंडोली जेल में बिश्नोई को भेजने का मतलब नहीं बनता, मंडोली जेल में बिश्नोई की जान को खतरा भी हो सकता है. जेल में क्राइम सिंडिकेट से जुड़े बिश्नोई के लोग और विरोधी गैंग के लोग बंद हैं. कोर्ट ने जेल अधिकारियों की मांग को मान लिया है और दिल्ली पुलिस और जेल प्रशासन को आदेश दिया है कि बिश्नोई की कस्टडी पूरी होने पर सीधा बठिंडा जेल के सुपुर्द करे और सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रखा जाए.
आप को बता दें कि हाल फिलहाल में दिल्ली के तिहाड़ जेल में कई गैंगवार में हुई हत्याओं से तिहाड़ प्रशासन पर कई गंभीर सवाल खड़े हुए हैं. जांच एजेंसियों ने भी आशंका जताई है की टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का बदला लेने के लिए बिश्नोई और उसके गैंग पर हमला किया जा सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved