नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा, मगर इस मुकाबले से पहले जमकर बवाल मच गया है. एक फैन की मौत हो गई है, जबकि 4 जख्मी हो गए हैं. मामला हैदराबाद का है, जहां सीरीज का तीसरा और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. नागपुर के बाद टीम इंडिया हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी. इस मैच के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं. उनके उत्साह का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि मुकाबले के टिकट खरीदने के लिए उन्होंने जिमखाना ग्राउंड के बाहर सुबह 3 बजे से ही लाइन लगानी शुरू कर दी. देखते ही देखते भीड़ इतनी बढ़ गई कि बेकाबू हो गई. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठियां तक चलानी पड़ गई, जिससे भगदड़ मच गई और इसमें एक महिला की मौत हो गई है. 4 फैंस जख्मी भी हो गए हैं.
3 साल बाद हैदराबाद में इंटरनेशनल मैच
दरअसल हैदराबाद के फैंस लंबे समय से इंटरनेशनल मैच का इंतजार कर रहे हैं और उनका 3 साल का इंतजार 25 सितंबर को खत्म होने वाला है. विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल सहित अपने स्टार्स को देखने के लिए फैंस बेसब्र हैं. हैदराबाद में पिछला इंटरनेशनल मुकाबला दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था. हैदराबाद ने टी20 मैच की मेजबानी की थी. इसके बाद से वहां कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया.
हैदराबाद में फाइनल मुकाबला
फैंस का 3 साल का इंतजार अब खत्म होने वाला है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला गया था, जहां भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. दोनों के बीच दूसरा मुकाबला 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा. सीरीज में हार से बचने के लिए रोहित शर्मा की टीम को हर हाल में नागपुर में फतह हासिल करनी होगी. अगर टीम इंडिया नागपुर में जीत दर्ज कर लेती है तो हैदराबाद में खेला जाने वाला टी20 मुकाबला और भी रोमांचक हो जाएगा, मगर इस मुकाबले से पहले घटी इस घटना ने खेल जगत को दुखी जरूर कर दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved