img-fluid

पुलिस ने की आपरेशन प्रहार के तहत नशा कारोबारियो के खिलाफ की सख्त कार्रवाई

October 14, 2022

  • गौरतलब है कि प्रदेश में नशामुक्ति के लिये निरंतर अभियान चलाया जा रहा है…

सीहोर। गौरतलब है कि प्रदेश में नशामुक्ति के लिये निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। मु यमंत्री एवं पुलिस मु यालय के निर्देशानुसार नशा माफियाओं एव अवैध शराब कारोबारियो के विरुद्ध सीहोर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के दिशा निर्देशन मे स पूर्ण जिले मे नशा माफियाओं एव अवैध शराब कारोबारियो के विरूध्द विशेष मुहिम के तहत निरंतर वैधानिक एव प्रभावी कार्यवाही जारी है। गुरूवार को विभिन्न थानो द्वारा अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त 24 आरोपियो के विरूध्द आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर कुल 104 लीटर कीमती करीबन 31000 रूपये की अवैध शराब जप्त की गई। जिले में अवैध शराबखोरी एव नशा माफियाओ के विरूध्द यह कार्यवाही सीहोर पुलिस द्वारा निरन्तर जारी रहेगी। थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने चैकिग के दौरान सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने वाले कुल 02 व्यक्तियो के विरूध्द प्रकरण दर्ज किये। थाना शाहगंज ने सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने वाले कुल 03 व्यक्तियो के विरूध्द प्रकरण दर्ज किये जिले मे धूम्रपान निषेध अधिनियम में 05 व्यक्तियो के विरूध्द प्रकरण दर्ज किये गये। अवैध मादक पदार्थों की चेकिंग के लिये 44 स्थान और अवैध शराब पीने-पिलाने वाले 56 स्थानों पर सीहोर पुलिस द्वारा दबिश दी गई। सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले कुल 12 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किये गये हैं।



एसडीएम सीहोर और सीएसपी सीहोर के संयुक्त नेतृत्व में कोतवाली थाना क्षेत्र में अनेक स्थानो पर दबिश एव चंैकिग की गई। जिसमें इंग्लिशपुरा और चाणक्यपुरी स्थित कैफै की जाँच की गई। इंग्लिशपुरा स्थित गुर्जर कैफे एव सांई प्रोटीन चाणक्यपुरी स्थित उड़ी बाबा में केबिन मिले जिसमें बालिग लड़के लड़कीया बैठे मिले जिन्हें नशे से दुर रहने की समझाइश दी गई। गुर्जर कैफै को अवैध पाए जाने पर नगर पालिका प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया शेष दोनो कैफे के कागज और लाइसेंस की नगरपालिका और राजस्व विभाग द्वारा जांच की जा रही है। जिले के मु य मार्गो चोराहो पर यातायात पुलिस एव थानो द्वारा चेंकिग पाईन्ट लगा कर चेंकिग की गई। जिसमे यातायात नियमो का पालन ने करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले 126 आरोपियों के विरूध्द प्रकरण दर्ज कर करिबन 39000 रूपये की चालानी कार्यवाही की गई।

इनका कहना है…
नशा माफियाओं पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है, अवैध धंधो में लिप्त कारोबारियों को ब शा नहीं जाएगा। अवैध शराब पीने-पिलाने वाले स्थानों पर पुलिस कार्यवाही जारी रहेगी। मयंक अवस्थी, एसपी सीहोर

Share:

पार्किग स्थल न होने के कारण बन रही है जाम की समस्या

Fri Oct 14 , 2022
नगर में लगता है बार बार जाम सिरोंज। नगर में इन दिनों चारो और जाम की समस्या से लोग काफी परेषान है मगर स्थानीय प्रषासन द्धारा कोई पहल नही की जा रही है जिससे आम जन काफी जाम से परेषान है । जिसमे कोर्ट गेट से लेकर छोटा बाजार चॉदनी चौक बढा बजार ढाल बाजार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved