- कल शाम पुलिस ने सड़क पर निकाला जुलूस तथा कान पकड़कर बैठक लगवाई
उज्जैन। महाकाल लोक की पार्किंग सहित पूरे इलाके में आतंक फैलाने वाले बदमाशों की कल शामत आई। पुलिस ने सभी को थाने में साईन करने के लिए थाने बुलाया और वहीं बैठा लिया। जब दो दर्जन के करीब गुंडे थानों में पहुंचे तो सभी को एक साथ सड़कों पर जुलूस के रूप में घुमाया और पूरे रास्ते उठक-बैठक लगवाई। इस दौरान ढोल ताशे वालों को भी बुलवा लिया गया था।
पिछले लंबे समय से महाकाल मंदिर के आसपास तथा महाकाल लोक की पार्किंग में असामाजिक तत्वों ने डेरा जमा रखा है और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से वाहन निकालने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे। विरोध करने पर आरोपी उनके साथ मारपीट करने से भी बाज नहीं आ रहे थे। पिछले 3-4 महीनों के दौरान ऐसी 10 से अधिक वारदातें हो चुकी हैं और चार दिन पहले ही रतलाम के वृद्ध और उनके रिश्तेदार से कार निकालने के बदले 2 हजार रुपए बदमाशों ने मांगे थे और नहीं देने पर उन्हें वाहन से उताकर बुरी तरह पीटा था। घटना के चार दिन बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इधर कल पुलिस ने तीनों बदमाशों के अलावा पूर्व में यहाँ वारदात करने वाले गुंडों का जुलूस निकालने की तैयारी कर ली थी और इसके लिए पुलिस ने छूटे हुए सभी बदमाशों को अपने-अपने क्षेत्र के थानों में साईन करने का कहकर बुलाया और थाने पहुँचने पर उन्हें हिरासत में ले लिया। महाकाल, नीलगंगा और जीवाजीगंज, माधवनगर सहित अन्य थानों में जब दो दर्जन गुंडे इकट्ठा हो गए तो पुलिस ने ढोल और ताशे वालों को बुलवाया और ढोल बजवाते हुए बदमाशों का जुलूस निकालना शुरू कर दिया। ढोल बजवाते हुए कान पकड़कर उठक बैठक लगवाते हुए बदमाशों का जुलूस कोट मोहल्ला, तोपखाना, महाकाल घाटी, बेगमबाग, गोपाल मंदिर क्षेत्र में निकाला गया। बदमाशों की ऐसी हालत देखने के लिए सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। मामले में एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि सभी आरोपी फिजिकल आफेंस वाले है और सभी को घर से बुलाकर समझाइश देकर डोजियर भरवाया है। महाकाल थाने के टीआई नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि महाकाल मंदिर क्षेत्र में मारपीट, चाकूबाजी की वारदात सहित दर्शनार्थियों को परेशान करने वाले कालू बंजारा, अब्दुल अजीज, दिलीप मालवीय, सचिन, बने सिंह, रमेश मालवीय, राजेश खत्री, राहुल खींची, अक्षय राव, सुशील तेली, दैवेंद्र, सुरेश पाठक को महाकाल मंदिर के आसपास ढोल बजवाते हुए निकाला गया और जगह-जगह उठक बैठक लगवाई गई।