img-fluid

डीजे को लेकर बारातियों पर पुलिस ने की कार्रवाई, थाने के बाहर इंतजार करते रहे दूल्हा-दुल्हन

  • April 15, 2025

    ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अनोखा मामला सामने आया है। एक बारात की विदाई के समय तेज आवाज में बज रहे डीजे के चलते दुल्हन की डोली को पुलिस ने रोक दिया। पुलिस ने डीजे को जब्त कर बारातियों को थाने में बैठा दिया। अब पुलिस कार्रवाई करने की बात कर रही है। मामला थाटीपुर थाना क्षेत्र के हरनाम पूरा बजरिया इलाके का है।

    जानकारी के मुताबिक, मोहनपुर इलाके के रहने वाले हरिओम सिंह अपनी बारात लेकर थाटीपुर थाना क्षेत्र पहुंचे थे। रात भर शादी की रस्में धूमधाम से चलीं। सुबह होते ही जब दुल्हन की विदाई का समय आया तो बारात में आए लोगों ने डीजे के साथ विदाई कराने लगे। जैसे ही बारात थाटीपुर थाने के सामने से गुजर रही थी, तेज आवाज में डीजे बजने पर पुलिस ने पहले उन्हें समझाया, लेकिन जब बारातियों ने पुलिस की बात नहीं मानी तो डीजे को जब्त कर लिया गया और कुछ बारातियों को थाने में बैठा लिया गया।


    इस दौरान दूल्हा और दुल्हन थाने के बाहर इंतजार करते रहे। कुछ समय बाद पुलिस ने दोनों को रवाना कर दिया, लेकिन दूल्हे के जीजा सावरेन सिंह और अन्य कुछ बारातियों को डीजे संचालक के साथ थाने में रोक लिया गया। दूल्हे के जीजा सावरेन सिंह का कहना है कि बारात की विदाई हो रही थी, दुल्हन डोली में थी, तभी डीजे के साथ जैसे ही थाने के सामने पहुंचे तो पुलिस ने तेज आवाज का विरोध किया और डीजे को जब्त कर उन्हें थाने बैठा लिया। अब पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है।

    वहीं, थाटीपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पाराशर ने बताया कि डीजे में लगे भारी साउंड सिस्टम के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन रही थी। डीजे के चलते राहगीरों को परेशानी हो रही थी, जिस पर शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि डीजे जब्त कर चालान कार्रवाई की जा रही है, जिसके बाद उसे छोड़ा जाएगा।

    Share:

    मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी पर गिरी गाज, पुलिस ने घोषित किया 50 हजार का इनाम

    Tue Apr 15 , 2025
    गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। गाजीपुर ने मरहूम माफिया मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी अफसा अंसारी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। अफसा अंसारी पर मऊ पुलिस पहले ही 50 हजार का इनाम घोषित कर चुकी है, ऐसे में अफसा अंसारी के खिलाफ पुलिस द्वारा कुल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved