जबलपुर। अग्निबाण द्वारा लार्डगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत मट्टू केशरवानी द्वारा कुछ पुलिस कर्मियों के साथ सांठ-गांठ कर स्तर पर सट्टा खिलाने का काम किया जा रहा था। गत दिवस लार्डगंज पुलिस ने 2 सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 6 हजार 800 रूपये जप्त किये है। पकड़े गए आरोपियों के नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम देवेन्द्र रैकवार उम्र 30 वर्ष निवासी सुराही बिल्डिंग के पीछे संस्कार कालोनी अधारताल एवं हर्ष उर्फ बाबू केशरवानी उम्र 19 वर्ष निवासी नारियल वाली गली निवाडग़ंज बताये। दोनों सटोरियों ने पूछताछ पर मट्टू उर्फ ओमप्रकाश केशरवानी के कहने पर सट्टा लिखना एवं सट्टा पट्टी लिखने का काम करने की जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि कार्यवाही के दौरान मुख्य सटोरिया मट्टू केशरवानी मौके से फरार हो गया। वहीं चर्चाए यह भी है कि पुलिस द्वारा कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है। इसी के चलते सटोरिया मट्टू केशरवानी मौके से फरार भी हो गया। जानकारी हो कि पिछले अंकों में अग्निबाण द्वारा खबर प्रकाशित की गई थी कि किस तरह कुछ राजनैतिक संरक्षण और थाने के ही कुछ पुलिसकर्मियों के संरक्षण से मट्टू केशरवानी बड़े स्तर पर सट्टा खिलाने का काम कर रहा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved