सोनीपत (Sonepat) । दिल्ली (Delhi) के राजौरी गार्डन (Rajouri Garden) के बर्गर किंग रेस्तरां (Burger King Restaurant) में 40 से ज्यादा गोलियां मारकर एक शख्स की हत्या करने वाले दो बदमाशों समेत 3 अपराधियों को पुलिस ने एनकाउंटर (Encounter) में मार गिराया है। ये तीनों अपराधी हिमांशु भाऊ गैंग (Himanshu Bhau Gang) के सदस्य थे जिनकी कई राज्यों की पुलिस को तलाश थी।
दिल्ली क्राइम ब्रांच व STF सोनीपत पुलिस ने शुक्रवार रात संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए इन बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यह एनकाउंटर सोनीपत के खरखौदा इलाके में हुआ, जिसमें दोनों तरफ से कई दर्जन गोलियां चलीं। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपियों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था, बदले में उन्होंने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। जवाबी फायरिंग में तीनों आरोपी घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरन्त इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतकों की पहचान आशीष लालू, विकास उर्फ विक्की रिधाना और सन्नी गुर्जर के रूप में हुई है। हिमांशु भाऊ गैंग के ये शूटर दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग हत्याकांड में वांटेड थे। क्राइम ब्रांच NDR की टीम को खुद डीसीपी अमित गोयल लीड कर रहे थे। मुठभेड़ में उनके बुलेट ब्रूफ जैकेट पर भी गोली लगी है।
बता दें कि18 जून को राजौरी गार्डन के J ब्लॉक में स्थित ‘बर्गर किंग’ रेस्तरां के अंदर एक महिला के साथ बैठे हरियाणा निवासी अमन जून (26) की दो बदमाशों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान उन्होंने करीब 40 राउंड गोलियां चलाईं थीं। वारदात को अंजाम देने के लिए तीन आरोपी बाइक से आए थे, जिनमें से एक व्यक्ति निगरानी करने के लिए बाहर खड़ा रहा, जबकि दो लोग अंदर गए और युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
हत्याकांड के तीसरे आरोपी बिजेंद्र (27) को पुलिस ने बीते महीने गिरफ्तार कर लिया था, जो कि हरियाणा के रोहतक का निवासी है और वही हत्या के लिए दोनों ‘शूटर’ को अपने वाहन पर लेकर आया था।
बर्गर किंग रेस्तरां में हुए इस हत्याकांड के कुछ घंटों बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया था, जिसमें विदेशी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। पोस्ट में कहा गया कि उसने ‘शाकी दादा’ की हत्या का बदला ले लिया, जिन्हें कथित तौर पर उनके प्रतिद्वंद्वी गिरोह ने मार डाला था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved