• img-fluid

    पुलिस ने तीन रूटों पर किसानों की ट्रैक्टर परेड को दी अनुमति

  • January 25, 2021

    नई दिल्ली । किसान यूनियन के नेताओं और दिल्ली पुलिस के बीच कई दौर की वार्ताओं के बाद 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड को लेकर सहमति बन गई है। पुलिस ने तीन रूटों पर ट्रैक्टर परेड निकालने की सशर्त अनुमति किसानों को दी है। किसानों के आंदोलन वाले तीनों बॉर्डर से बैरिकेड हटाए जाएंगे। पुलिस ने परेड में ट्रैक्टर के साथ ट्रॉली लाने पर पाबंदी लगाई है। पुलिस के मुताबिक किसानों की परेड में गड़बड़ी फैलाने के लिये पाकिस्तान में 13 से 18 जनवरी के बीच 308 नये ट्विटर हैंडल बनाए गए हैं।



    दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि इस परेड में गड़बड़ी फैलाने के लिए पाकिस्तान में 308 ट्विटर हैंडल बनाए गये हैं। इन पर पुलिस की नजर बनी हुई है। किसानों को भी पूरी सावधानी बरतनी होगी। आगे उन्होंने कहा कि खुफिया और विभिन्न अन्य एजेंसियों के माध्यम से हमें ट्रैक्टर परेड में गड़बड़ी पैदा करने के लिए लगातार इनपुट मिल रहे हैं।

    सिंघु बॉर्डर से ट्रैक्टर परेड का रूट
    किसानों ने इसे ‘किसान गणतंत्र परेड’ का नाम दिया है। ट्रैक्टर परेड के रूट के अनुसार किसान सिंघु बॉर्डर से दिल्ली में 10 किलोमीटर भीतर दाखिल होंगे। इसके बाद संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, बवाना, कंझावाला, कुतुबगढ़ होते हुए चंडी बॉर्डर पहुंचेंगे। फिर हरियाणा में दाखिल होंगे और वापस सिंघु बॉर्डर आएंगे। पुलिस के अनुसार 100 किलोमीटर के इस मार्च का 45 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में होगा।

    टिकरी बॉर्डर से ट्रैक्टर परेड का रूट
    पुलिस के अनुसार किसान टिकरी बॉर्डर से नांगलोई जाएंगे। फिर वहां से बापरोला गांव होते हुए नजफगढ़ पहुंचेंगे। इसके बाद किसानों की ट्रैक्टर परेड झारोडा बॉर्डर पहुंचेगी। यहां से किसान ट्रैक्टरों के साथ रोहतक बाईपास (बहादुरगढ़) पहुंचेंगे और उसके बाद असोदा होते हुए वापस टिकरी बॉर्डर आएंगे।

    गाजीपुर बॉर्डर से ट्रैक्टर परेड का रूट
    गाजीपुर बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर परेड कुल 46 किलोमीटर की दूरी तय करके अप्सरा बॉर्डर तक जाएगी। यहां से किसान हापुड रोड होते हुए आईएमस कॉलेज जाएंगे। आईएमस से किसानों के ट्रैक्टर लाल कुआं होते हुए वापस गाजीपुर बॉर्डर आएंगे।

    चिल्ला बॉर्डर से ट्रैक्टर परेड का रूट
    चिल्ला बॉर्डर से किसान क्राउन प्लाजा रेड लाइट पहुंचेंगे। यहां से किसानों के ट्रैक्टर डीएनडी फ्लाईओवर से होते हुए दादरी रोड की ओर जाएंगे। वहां से किसान सीधा चिल्ला बॉर्डर वापस आएंगे।

    Share:

    पाकिस्तान ने कहा-अमेरिका के नये प्रशासन के साथ काम करने को तैयार है

    Mon Jan 25 , 2021
    इस्लामाबाद । पाकिस्तान के विदेश मंत्री (Pakistan Foreign Minister) शाह महमूद कुरैशी ( Shah Mehmood Qureshi) ने कहा कि उनका देश अमेरिका के नये प्रशासन के साथ काम करने के लिए तैयार है। कुरैशी ने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि पिछले चार वर्षों में दुनिया बहुत बदल गई है और कोई भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved