उज्जैन। बिना नंबर प्लेट घूम रहे वाहनों पर उज्जैन पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत बिना नंबर प्लेट वाहनों पर खुद पुलिस जवान नंबर लिखकर वाहन चालकों को रवाना कर रहे हैं। इसके अलावा पुलिस टीम मौके पर वाहन चालकों को नंबर प्लेट लगाने के बारे में जागरुक भी कर रही है।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर अब बिना नंबर के चल रहे वाहनों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त अभियान चलाएगी। अभियान के पहले दिन फिलहाल पुलिस जागरुकता पर जोर दिया और कई बिना नंबर के वाहनों पर नम्बर लिखवाए। उल्लेखनीय यह है कि बिना नंबर प्लेट वाहनों के आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता की अधिक आशंका रहती है। वहीं बिना नंबर प्लेट वाहन को ट्रेस करना पुलिस के लिए भी मुश्किल हो जाता है। इससे आपराधिक घटनाओं को सुलझाने में भी चुनौती आती है। इसको देखते हुए उप पुलिस अधीक्षक यातायात विक्रम सिंह कनपुरिया और थाना प्रभारी दिलीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में ऐसे वाहनों पर कार्रवाई शुरू की गई हैं। रविवार को ऑन स्पॉट पर बिना नम्बर के 20 वाहनों में नम्बर प्लेट लगवाई गई और लगभग 4500 रु समन शुल्क वसूल किया गया।