img-fluid

शहडोल में संदिग्ध अपराधी को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, 18 लोगों पर मामला दर्ज

  • March 22, 2025

    शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल में संदिग्ध अपराधी की तलाश कर रही पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में 18 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस एक आपराधिक मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेने की कोशिश कर रही थी, इसी दौरान भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार (22 मार्च) को इस संबंध में जानकारी दी.

    पुलिस अधीक्षक (SP) रामजी श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया, ”यह घटना गुरुवार रात बुधार थाना क्षेत्र में हुई. उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की एक पुलिस टीम बुधार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईरानी बाड़ा से फिरोज अली नामक एक संदिग्ध को गिरफ्तार करने पहुंची थी. जब टीम उसे ले जा रही थी, तो उसे छुड़ाने के प्रयास में महिलाओं और पुरुषों के एक समूह ने उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया.”


    रिपोर्ट के मुताबिक एसपी ने बताया कि कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस की टीम फिरोज अली को पुलिस स्टेशन लाने में कामयाब रही. उन्होंने कहा कि अब हमने पुलिस पर हमले के सिलसिले में सात महिलाओं सहित 18 लोगों पर मामला दर्ज किया है.

    बुढ़ार पुलिस स्टेशन के अधिकारी संजय जायसवाल ने कहा, ”बलभद्र सिंह की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 132 (लोक सेवक के खिलाफ आपराधिक बल का प्रयोग), 221 (लोक सेवक के काम में बाधा डालना), 296 (अश्लील कृत्य), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) आदि के तहत मामला दर्ज किया गया था.

    Share:

    कॉमर्शियल कोर्ट ने आईएएस अधिकारी प्रवीण गुप्ता को सुनाई तीन महीने सिविल जेल की सजा

    Sat Mar 22 , 2025
    जयपुर । राजस्थान में (In Rajasthan) कॉमर्शियल कोर्ट (Commercial Court) ने आईएएस अधिकारी प्रवीण गुप्ता (IAS officer Praveen Gupta) को तीन महीने सिविल जेल (Three months Civil Imprisonment) की सजा सुनाई (Sentenced) । प्रवीण गुप्ता वर्तमान में सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) के पद पर कार्यरत हैं। कॉमर्शियल कोर्ट के न्यायाधीश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved