भोपाल। मुरैना (Morena) के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मेवदा गांव में रेत माफिया ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। लाठियों और पत्थरों से हुए हमले में बागचीनी के थाना प्रभारी घायल हो गए, पुलिस की गाडिय़ां टूट गईं। हालत यह हुई कि रेत माफिया से बचने के लिए पुलिस ने बंदूक उठाई पर उनसे फायर नहीं हुए। ऐसे में पुलिस कर्मियों को भागकर जान बचानी पड़ी। मंगलवार रात 9 बजे के करीब एमएस रोड (MS Road) पर मोतीपुरा की पुलिया के पास तेज रफ्तार में आ रहे अवैध रेत के ट्रैक्टर ट्रॉली ने गलेथा गांव के बाइक सवार कल्ला सिकरवार को टक्कर मार दी। शिकायत पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही रेत माफिया ने ट्रॉली से रेत खाली कर दिया। इसके बाद पुलिस खाली ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर जैसे ही थाने लाने लगी तो 50 से 60 रेत माफिया के लोगों ने पत्थर और लाठियों से पुलिस पर हमला कर दिया। एक पत्थर थाना प्रभारी के सिर में लगा। एक रेत माफिया ने थाना प्रभारी के पैर में लाठी मार दी। यह देख एक पुलिसकर्मी ने अपनी राइफल निकाली और फायर किया, पर कारतूस मिस हो गया। इसके बाद पुलिस को इधर उधर भागकर जान बचानी पड़ी। घायल थाना प्रभारी की जिला अस्पताल में मरहम पट्टी करवाई गई है। रेत माफियाओं के हमले में बागचीनी पुलिस की गाडिय़ां भी टूट फूट गईं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved