• img-fluid

    नफे सिंह राठी हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गोवा से दो शूटर्स गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

  • March 04, 2024

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । INLD यानी इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal)के हरियाणा प्रमुख नफे सिंह राठी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता (Big success for police)मिली है। खबर है कि झज्जर पुलिस और दिल्ली पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन (joint operation)में गोवा से दो शूटर्स को गिरफ्तार (Shooters arrested)किया गया है। वहीं, दो अन्य शूटर्स की तलाश जारी है। राठी की दिल्ली के पास बहादुरगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

    झज्जर पुलिस, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ ने जॉइंट ऑपरेशन कर यह सफलता हासिल की है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पुलिस ने गोवा से सौरभ और आशीष नाम के दो शूटर्स को गिरफ्तार किया है। झज्जर पुलिस का कहना है कि दो अन्य शूटर्स की तलाश जारी है।


    आरोपियों की पहचान आशीष, नकुल सांगवान और अतुल के तौर पर की गई थी। बाद में पुलिस ने चौथे आरोपी की भी पहचान कर ली थी। तब तीन आरोपियों के नाम पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। राठी के परिवार ने आरोप लगाए थे कि कई बार राज्य सरकार से पुलिस सुरक्षा मांगी गई थी, लेकिन जान का खतरा होने के बाद भी उनकी बात नहीं सुनी गई।

    25 फरवरी को बराही फाटक के पास राठी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। उस दौरान वह फॉर्चुनर कार में सवार थे। घटना में एक और शख्स की भी मौत हो गई थी। खबरें आई थीं कि हमलावर सफेद आई-10 कार में पहुंचे थे। इनेलो के नेता की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर कपिल सांगवान ने ली थी।

    Share:

    लालू की बेटी रोहिणी की राजनीति में एंट्री; यादव परिवार के साथ पहली बार सियासी मंच पर दिखी आचार्य

    Mon Mar 4 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। राजद सुप्रीमो लालू यादव (RJD supremo Lalu Yadav)के परिवार से अब बेटी रोहिणी आचार्य की भी राजनीति में एंट्री (Rohini Acharya also entered politics)हो गई। 3 मार्च को पटना में आयोजति जन विश्वास महारैली (Jan Vishwas Maharally)में वो पहली बार यादव परिवार के साथ सियासी मंच (political platform)पर नजर आईं। पहली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved