• img-fluid

    पुलिस की सख्ती से रुका कश्मीरी युवाओं का पाक में प्रशिक्षण, घाटी में घुसपैठ कराने पर भी लगाई रोक

  • March 13, 2023

    जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर पुलिस की सख्ती से कश्मीरी युवाओं के पकिस्तान जाकर आतंकवाद के प्रशिक्षण पर रोक लग गई है। इन्हें पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी पासपोर्ट के जरिये आतंकवाद का प्रशिक्षण देकर भारत में घुसपैठ कराती थी।

    अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बाद में भाड़े के सैनिकों के साथ घाटी में घुसपैठ कराने के तरीके पर भी रोक लगाई है। अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ के बाद पकड़े गए कुछ युवकों से पूछताछ में यह पता चला कि पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई आतंकवादियों पर किसी भी तरह घाटी से युवकों को लाने का दबाव डाल रही है, फिर चाहे वह शैक्षणिक और धार्मिक उद्देश्य के लिए हो या फिर सामाजिक समारोहों के बहाने।


    उन्होंने बताया कि अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए कानूनी माध्यमों से पाकिस्तान जाने वाले कुछ कश्मीरी युवकों को भी लक्षित किया गया और यहां तक कि विस्फोटकों को संभालने और करीब से गोलीबारी करने का दो सप्ताह का प्रशिक्षण भी कराया गया।

    अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा अतिरिक्त जांच-पड़ताल के साथ एक नई व्यवस्था लागू करने के बाद आतंकवादी प्रशिक्षण के लिए वैध यात्रा दस्तावेज पर किसी के पाकिस्तान जाने की कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था के तहत, पासपोर्ट के लिए जिन पुलिस अधिकारियों को पृष्ठभूमि सत्यापन की प्रक्रिया सौंपी गई है, उन्हें यह जांचने के लिए कहा गया है कि क्या कोई व्यक्ति पथराव जैसी किसी कानून व्यवस्था से जुड़ी घटना में शामिल रहा है।

    Share:

    तुर्किये में विपक्ष के नेता बने "गांधी", एर्दोगन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे किलिकदरोग्लु

    Mon Mar 13 , 2023
    अंकारा (Ankara)। भूकंप का कहर झेल रहे तुर्की में एक माह बाद राष्ट्रपति पद (presidency) के लिए चुनाव होने हैं। इसके लिए विपक्षी दल राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (President Recep Tayyip Erdogan) के खिलाफ एकजुट हो गए हैं। सभी विपक्षी दल एर्दोगन (Erdogan) के खिलाफ अपना एक नेता चुनने के लिए सहमत हो गए हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved