संभल । कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल (Congress delegation) को हिंसा प्रभावित संभल जाने से (To go Sambhal affected by Violence) पुलिस ने रोका (Police Stopped) ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय से रवाना हुआ, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया । लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं व नेताओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। प्रशासन के मुताबिक संभल में दस दिसंबर तक जाने पर प्रतिबंध है। यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने दौरे को 10 दिसंबर तक स्थगित कर दिया है। वे अब प्रतिबंध हटने के बाद संभल जाएंगे।
अजय राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, जब प्रतिबंध हटेंगे, तब हम और भी अधिक सक्रियता से काम करेंगे।” संभल, उत्तर प्रदेश का एक संवेदनशील जिला है, जहां हाल ही में साम्प्रदायिक हिंसा की घटनाएं सामने आई थीं। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। संभल में अदालत के आदेश पर जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी। हिंसा के बाद इस मुद्दे पर सियासत शुरू हो गई है। पहले समाजवादी पार्टी ने वहां जाने की कोशिश की और अब कांग्रेस ने संभल दौरा करने का ऐलान किया है।
बताया जा रहा है कि हिंसा के बाद इलाके में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने कर्फ्यू लगाया था, अब शांति है, लेकिन सरकार ने वहां कई तरह प्रतिबंध के प्रतिबंध लगा रखे हैं। इस हिंसा के कारण स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल है। कांग्रेस पार्टी ने इस घटना की निंदा की और पीड़ितों के साथ खड़ा होने का आह्वान किया।
अजय राय का कहना है कि पार्टी पीड़ितों की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और इस घटना की सच्चाई का पता लगाने के लिए राज्य सरकार से जवाब मांगेगी।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का यह दौरा स्थानीय प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए है, ताकि हिंसा के बाद स्थिति को जल्द ठीक किया जा सके और पीड़ितों को न्याय मिल सके। अजय राय ने इस दौरान यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी राज्य सरकार की नाकामी के खिलाफ आवाज उठाएगी और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved