उज्जैन। आज अनंत चतुर्दशी के साथ ही 10 दिवसीय गणेश उत्सव का समापन हो रहा है। आज के दिन भगवान गणेश की प्रतिमाओं को पूजन अर्चन के बाद परंपरानुसार विसर्जित किया जाता है लेकिन कोरोना के खतरे के कारण जिला प्रशासन ने त्रिवेणी से लेकर कालियादेह महल पार तक शिप्रा के घाटों पर मूर्ति विसर्जन रोकने के लिए कड़ा पहरा लगा रखा है।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 22 अगस्त से 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत हो गई थी। आज अनंत चतुर्दशी है और संयोग से यह पूर्णिमा के दिन आई है। यही कारण है कि ज्योतिषाचार्यों ने आज सुबह 9 बजकर 38 मिनट तक चतुर्दशी तिथि को बताया है और इसके बाद पूर्णिमा तिथि का आरंभ बताया गया है। यही कारण है कि लोग अपने-अपने घरों में विराजित भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं को सुबह ही पूजन-अर्चन के बाद विसर्जन करने के लिए घरों से निकल रहे हैं। इसके विपरित जिला प्रशासन दो दिन पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि कोरोना खतरे को देखते हुए लोग अपने घरों में ही गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करें। नदी, तालाब या अन्य जलाशयों में श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन प्रतिबंधित किया गया है। बावजूद इसके कई लोग सुबह से शिप्रा नदी के अलग-अलग घाटों पर मूर्ति विजर्सन का प्रयास करते नजर आए।
नगर निगम के 16 वाहन, टीआई स्तर के अधिकारियों की तैनाती : शिप्रा नदी सहित इंदौर टेक्सटाईल और हीरा मिल परिसर में मौजूद पानी के बड़े कुंडों के आसपास नगर निगम ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर 16 वाहन खड़े किए हैं। निगमकर्मी मुकेश सारवान के मुताबिक त्रिवेणी से लेकर कालियादेह महल पार तक और शहर के आंतरिक जलाशयों के आसपास नगर निगम ने कुल 16 ट्रेक्टर-ट्रालियाँ खड़ी की है। विसर्जन के लिए आ रहे लोगों को इन वाहनों में प्रतिमाएँ रखने का कहा जा रहा है और इन प्रतिमाओं को नगर निगम कर्मी कालियादेह महल के पार जाकर स्वयं विसर्जित करेंगे। इधर नदी के सभी घाटों पर विसर्जन रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने बेरिकेट्स तक लगा दिए हैं। इतना ही नहीं प्रत्येक महत्वपूर्ण घाट पर टीआई स्तर के पुलिस अधिकारियों तैनात किया गया है। सभी थानों के थाना प्रभारियों के अलावा पुलिस लाईन से भी इस स्तर के अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। आंतरिक क्षेत्रों में मूर्ति विसर्जन रोकने के लिए पुलिस के साथ-साथ यातायात अमले की ड्यूटी भी लगा दी गई है। कुल मिलाकर इस बार अच्छी बारिश और शिप्रा के लबालब होने के बाद भी कोरोना के कारण गणेश प्रतिमाओं को नदी में विसर्जित नहीं करने दिया जा रहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved